कोरबा :21वीं राज्य (21st State Competition) स्पर्धा का आयोजन कोरबा जिले में 7 नवंबर से शुरू हुआ था. 9 नवंबर तक कोरबा को मिली मेजबानी में सभी प्रतियोगिताएं समाप्त हो चुकी हैं. 10 को पुरस्कार वितरण के साथ समापन समारोह का आयोजन होगा. कोरबा के खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत बिलासपुर संभाग के खिलाड़ियों ने बाजी मार ली है. 5 जोन के मध्य आयोजित खेलों में बिलासपुर ने (Bilaspur Overall Champion) ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीत लिया है. समापन समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह सुबह 11 बजे सीएसईबी फुटबॉल मैदान में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा.
खेलों के परिणाम
14 वर्ष आयु वर्ग बालक टेनिस बॉल क्रिकेट में बस्तर संभाग प्रथम, दुर्ग संभाग द्वितीय एवं सरगुजा संभाग तृतीय स्थान पर रहा. इसी प्रकार 14 वर्ष आयु वर्ग टेनिस बॉल क्रिकेट बालिका में प्रथम स्थान बस्तर संभाग, द्वितीय स्थान बिलासपुर संभाग एवं तृतीय स्थान पर रायपुर संभाग रहा. टेनिस क्रिकेट 19 वर्ष आयु वर्ग में बालक वर्ग बिलासपुर संभाग संभाग प्रथम, रायपुर संभाग द्वितीय, बस्तर संभाग के तृतीय रहा. जबकि टेनिस क्रिकेट 19 वर्ष आयु वर्ग बालिका में बिलासपुर संभाग प्रथम, सरगुजा संभाग द्वितीय रायपुर संभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.