छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: सड़क की समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

कोरबा के ग्रामीणों ने जर्जर सड़क को लेकर चक्काजाम किया. उन्होंने SECL प्रबंधन के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रबंधन दिया. सड़क चौड़ीकरण, पानी का छिड़काव जैसी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने चक्काजाम किया.

ORBA PEOPLE PROTESTED
कोरबा सड़क हादसा

By

Published : Oct 19, 2020, 10:36 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 10:41 PM IST

कोरबा: दीपका क्षेत्र और एसईसीएल गेवरा क्षेत्र प्रबंधक की अनदेखी को लेकर जनप्रतिनिधियों ने चक्काजाम कर एक दिवसीय आंदोलन किया. ग्रामीणों ने जर्जर सड़क को लेकर विरोध जताया. ग्रामीणों का आरोप है कि एसईसीएल प्रबंधन की तरफ से सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है, जिससे समस्या हो रही है. इसके आलावा सड़क चौड़ीकरण की मांग भी लगातार ग्रामीणों की तरफ से की जा रही है.

जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

ग्रामीणों का कहना था कि मांग अगर पूरी नहीं करते हैं तो यह आंदोलन आगे भी बढ़ सकता है. धरना में लगभग 300 से अधिक लोग शामिल हुए. लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही. ग्रामीणों ने लगभग 4 घंटा तक चक्काजाम कर आंदोलन किया. एसईसीएल की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन खत्म हुआ. इस दौरान 4 घंटा तक कोयला सप्लाई ठप रहा.

कोरबा चक्का जाम

पढ़ें : SPECIAL: ऐतिहासिक सिटी कोतवाली की दीवारों के साथ खत्म हो गई स्वतंत्रता सेनानियों की यादें

SECL प्रबंंधन का ग्रामीणों को पत्र

इस संबंध में नायब तहसीलदार प्रांजल मिश्रा ने बताया कि SECL की ओर से लिखित पत्र ग्रामीणों को सौंपा गया है. इसमें लिखा गया है कि जल्द से जल्द पानी का छिड़काव, सड़क की मरम्मत भी की जाएगी. स्ट्रीट लाइट में भी सुधार किया जाएगा, जो डिवाइडर दोपहिया वाहन के लिए बनाया गया है उसके चौड़ीकरण का काम भी जल्द शुरू होगा.

कोरबा चक्का जाम
Last Updated : Oct 19, 2020, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details