कोरबा: दीपका क्षेत्र और एसईसीएल गेवरा क्षेत्र प्रबंधक की अनदेखी को लेकर जनप्रतिनिधियों ने चक्काजाम कर एक दिवसीय आंदोलन किया. ग्रामीणों ने जर्जर सड़क को लेकर विरोध जताया. ग्रामीणों का आरोप है कि एसईसीएल प्रबंधन की तरफ से सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है, जिससे समस्या हो रही है. इसके आलावा सड़क चौड़ीकरण की मांग भी लगातार ग्रामीणों की तरफ से की जा रही है.
ग्रामीणों का कहना था कि मांग अगर पूरी नहीं करते हैं तो यह आंदोलन आगे भी बढ़ सकता है. धरना में लगभग 300 से अधिक लोग शामिल हुए. लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही. ग्रामीणों ने लगभग 4 घंटा तक चक्काजाम कर आंदोलन किया. एसईसीएल की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन खत्म हुआ. इस दौरान 4 घंटा तक कोयला सप्लाई ठप रहा.