कोरबा: महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित पाली महोत्सव का शुक्रवार को समापन हो गया. समापन कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, स्कूल शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम मौजूद रहे.
जितना विकास होगा, उतने ही रोजगार के नए अवसर बनेंगे-CM
इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में पुरातात्विक महत्व की जगहों और पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं का जितना विकास होगा, उतने ही रोजगार के नए अवसर बनेंगे. देश और दुनिया के लोग हमारी संस्कृति के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की क्षमताओं के बारे में भी जान सकेंगे. इससे राज्य को एक नयी पहचान मिलेगी.
पाली महोत्सव को मिली पहचान-CM
सीएम ने कहा कि पाली-महोत्सव न सिर्फ कोरबा की, बल्कि छत्तीसगढ़ की भी पहचान बन चुका है. इस महोत्सव की प्रसिद्धि और बढ़े, इसे और भी वृहद स्तर पर आयोजित किया जाए. इस दिशा में सरकार लगातार काम कर रही हैं. पाली-महोत्सव के माध्यम से कोरबा जिले के पुरातत्व, वहां की प्राकृतिक सुंदरता और सुंदर-संस्कृति के बारे में देश-दुनिया के लोगों को जानकारी मिलती है.
पाली को हाईटेक बस स्टैंड की सौगात
सीएम बघेल ने पालीवासियों को महाशिवरात्रि के अवसर पर सौगात देते हुए पाली के बस स्टैंड को हाईटेक बनाने की घोषणा की. बस स्टैंड के हाईटेक बन जाने से पाली तक आवागमन की सुविधाओं का विस्तार होगा और दूसरे लोगो के साथ-साथ इस क्षेत्र में पर्यटकों का आना-जाना भी बढ़ेगा.
प.बंगाल विधानसभा चुनाव: स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सीएम बघेल को आठवां स्थान