कोरबा: कोरबा नगर पालिक निगम जिला खनिज न्यास से पौने 10 करोड़ रूपये की लागत से अशोक वाटिका के विकास का काम करेगी. आज प्रदेश के छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल (Chhattisgarh Revenue and Disaster Management Minister Jaisingh Agrawal) ने अशोक वाटिका का भूमिपूजन (korba oxyzone ashok vatika bhumi pujan) किया.
सीएम ने दी करोड़ों की सौगात: इस दौरान राजस्व मंत्री ने कहा, "प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कोरबा प्रवास के दौरान मैंने अशोक वाटिका उन्नयन और विकास काम के लिए स्वीकृति का अनुरोध किया था. मुख्यमंत्री बघेल ने इस पर अपनी स्वीकृति देते हुए 10 करोड़ रूपये की लागत से अशोक वाटिका उन्नयन व विकास कार्य की सौगात शहर को दी थी. आज वह स्वर्णिम अवसर आ चुका है कि अशोक वाटिका के उन्नयन व विकास का काम शुरू हो. कोरबा के लिए मैंने जितनी मांगे रखी थी, सीएम बघेल ने पूरा किया. अशोक वाटिका के विकास कार्य के लिए जो प्लान तैयार किया गया है, शत प्रतिशत उस पर अमल किया जाएगा. एक भव्य स्वरूप में वाटिका हमारे सामने होगी. जो सभी नागरिकों के लिए खुली रहेंगी. निगम क्षेत्र में बीते 6-7 वर्षो में दर्जनों सर्वसुविधायुक्त उद्यान बनाए गए हैं. इसके साथ ही सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर कार्य हुआ हैं, जो आप सबके सामने हैं."