Korba News: कोरबा में दिव्यांग बच्चे की मां ने की आत्महत्या, मायके वालों ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप, जांच में जुटी पुलिस ! - Korba Mother Suicide Due to disabled son
Korba News:कोरबा में बेटे के दिव्यांग होने की वजह से एक महिला की खुदकुशी का मामला सामने आया है. महिला के पति का कहना है कि बेटा दिव्यांग था इसलिए उसकी पत्नी ने सुसाइड कर लिया.मृतका के पति और ससुराल वालों के बयान अलग-अलग होने से मामला थोड़ा पेचीदा हो गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. महिला के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है. हालांकि अब तक पुलिस ने सुसाइड नोट में लिखी बातों पर कुछ भी नहीं बताया है. Woman dies by suicide in Korba
कोरबा : कोरबा में एक महिला के आत्महत्या का मामला सामने आया है. गुरुवार रात महिला ने आत्महत्या कर लिया. महिला का शव घर के किचन में पाया गया. महिला के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें लिखी बातों का पुलिस ने अब तक खुलासा नहीं किया है. इधर, महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. महिला के मायके पक्ष का कहना है कि दिव्यांग बेटे को लेकर ससुराल वाले प्रताड़ित करते हैं. हालांकि महिला के पति का कुछ और ही कहना है.
ये है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला जिले के दर्री थाना क्षेत्र का है. जिले के पुष्पपल्लव कॉलोनी में गुरुवार की रात एक महिला की लाश मिली थी. मृतका का नाम योगेश्वरी सोनी बताया जा रहा है. महिला की उम्र 40 वर्ष थी. वो अपने पति अजय सोनी, दिव्यांग बेटे और परिवार के साथ रहती थी. शव को पहली बार देखकर पुलिस ने आशंका जताई कि मामला आत्महत्या का है. महिला के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. हालांकि पुलिस ने सुसाइड नोट में लिखी बातों का खुलासा नहीं किया है.
दिव्यांग बेटे के कारण दुखी थी पत्नी:इधर, इस पूरे प्रकरण में मृतका के पति ने बताया कि "गुरुवार रात सभी लोग खाना खाकर सो गए थे. मेरी नींद रात करीब डेढ़ बजे खुली. तब पत्नी बिस्तर पर मौजूद नहीं थी. पूरे घर में पत्नी को ढूंढा, इसके बाद मैं किचन की तरफ गया. जहां दरवाजा अंदर से बंद था, खिड़की से झांककर अंदर देखा पर पत्नी की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली. सुबह होने पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है. हमारा इकलौता बेटा दिव्यांग है, जो न देख सकता है, न बोल सकता है. मानसिक रूप से भी कमजोर है. इससे पत्नी दुखी और तनाव में रहती थी. बच्चे का काफी इलाज कराया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इससे भी पत्नी निराश थी."
मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर लगाए प्रताड़ना के आरोप: इस बारे में मृतका के भाई नेहरू लाल सोनी ने बताया कि "उसकी छोटी बहन योगेश्वरी की शादी साल 2011 में ही अजय से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से ही अजय और उसके परिजन योगेश्वरी को प्रताड़ित करने लगे थे. कई बार तो आधी रात को घर से बाहर भी निकाल दिया जाता था. गुरुवार को अजय सोनी, उसकी मां और भतीजी ने उसके दिव्यांग बेटे प्रतीक को खोखरा के एक एनजीओ में छोड़ दिया था. लगता है इसी कारण योगेश्वरी ने आत्महत्या कर ली है."
जांच में जुटी पुलिस:महिला की मौत को लेकर ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि महिला ने अपने दिव्यांग बेटे के कारण आत्महत्या की है. हालांकि अब तक इस बात की पुष्टी नहीं हुई है. पुलिस ने सुसाइड नोट में लिखी बातों का भी खुलासा नहीं किया है. पुलिस ने सुसाइड नोट को भी जांच के लिए भेज दिया है. महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.