छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Devpahari Waterfall Accident: देवपहरी वॉटरफॉल में बहे शिक्षक का शव मिला, 24 घंटे पहले हुई थी दुर्घटना - Devpahari waterfall Accident in chhattisgarh

Korba News कोरबा में देवपहरी वॉटरफॉल में बहे टीचर का शव मिल गया है. पिकनिक मनाने अपने दोस्तों के साथ पहुंचा टीचर पैर फिसलने से पानी के तेज बहाव में बह गया था. Chhattisgarh News

Devpahari Waterfall Accident
देवपहरी वॉटरफॉल में शिक्षक का शव मिला

By

Published : Jul 23, 2023, 7:58 AM IST

कोरबा: जिले के पर्यटन स्थल देवपहरी वॉटरफॉल में बहे शिक्षक का शव मिल गया है. शुक्रवार को यहां पिकनिक के लिए मनाने पहुंचा शिक्षक चट्टान से फिसल कर पानी में बह गया था. पानी का बहाव काफी तेज था. टीचर के वॉटरफॉल में गिरने के बाद एसडीआरएफ की टीम चोरनई नदी में उनकी तलाश कर रही थी. आखिरकार शनिवार को पानी में डूबे शिक्षक के मौत की पुष्टि हुई, उनके शव को बरामद कर लिया गया. लेमरू पुलिस, नगर सेना, एसडीआरएफ व स्थानीय ग्रामीण गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया गया था.

अकलतरा से देवपहरी आए थे 3 शिक्षक :अकलतरा जिला जांजगीर चांपा निवासी टीचर सत्यजीत राहा अपने दो अन्य टीचर्स के साथ मौसम का मजा लेने और वॉटरफॉल घूमने देवपहरही पहुंचे थे. वॉटरफॉल में नहाते समय चट्टान से उनका पैर फिसल गया और वे वॉटरफॉल में बह गए. उनकी उम्र लगभग 50 साल बताई जा रही है. इंग्लिश कोचिंग के लिए उनकी काफी ख्याति थी.

Accident In Korba Devpahari Waterfall: कोरबा में देवपहरी के जलप्रपात में फिर हादसा, पिकनिक मनाने आए शिक्षक डूबे, तलाश जारी
Heavy Rain In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर, दुर्ग अंडरब्रिज में भरा पानी, राजनांदगांव में आकाशीय बिजली का कहर
Watch Video : दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र में भारी बारिश, नवसारी, जूनागढ़ शहर सबसे ज्यादा प्रभावित

परिजनों को सौंपा गया शव :सत्यजीत राहा का शव मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई व पंचनामा के बाद परिजनों को सौंपा गया. शिक्षक की मौत से छात्रों, शिक्षकों व परीचितों में शोक की लहर दौड़ गयी है.

इससे पहले 15 जुलाई को भी देवपहरी में चार लोग फंस गए थे. जिन्हें लगभग 8 घंटे के रेस्क्यू के बाद बचाया गया था. चारों जांजगीर से पिकनिक मनाने आए थे. ETV भारत की अपील है कि बारिश के दिनों में जलप्रपात, डैम या नदी किनारे घूमने जाने से बचें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details