Road Accident In Korba: कोरबा में स्कूल बस और ट्रैक्टर की टक्कर, 40 स्टूडेंट्स बस में थे सवार, हादसे में सभी बच्चे सुरक्षित
Road Accident In Korba कोरबा में स्कूल बस और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई. इस दौरान बस में 40 स्कूली बच्चे सवार थे. गनीमत रही की इस दुर्घटना में किसी बच्चे को चोट नहीं आई. घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है Korba News
कोरबा में स्कूल बस और ट्रैक्टर की टक्कर
By
Published : Jul 18, 2023, 4:28 PM IST
|
Updated : Jul 18, 2023, 5:34 PM IST
कोरबा में बाल बाल बचे स्कूली बच्चे
कोरबा: कोरबा के उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा में एक स्कूली बस और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई. बस में कुल 40 स्टूडेंट्स सवार थे. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी बच्चे को कोई चोट नहीं आई. एक्सीडेंट के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए. ट्रैक्टर ड्राइवर हादसे के बाद से फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.
स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी बस: स्कूल से छुट्टी होने के बाद गरिमा इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों को लेकर स्कूल बस वापस लौट रही थी. बस द्वारा स्कूली बच्चों को एक-एक कर घर ड्रॉप किया जा रहा था. इस क्रम में बस में 40 बच्चे सवार थे. कटघोरा मार्केट के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर की बस से टक्कर हो गई. बस में स्कूली बच्चों के मौजूद होने के कारण मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया.
टक्कर के बाद रोड पर लगा जाम: इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. बच्चों में भी चीख-पुकार मच गयी. इस बीच लोगों की भीड़ भी मौके पर जुट गई.हालांकि यह टक्कर बेहद मामूली थी. ट्रैक्टर और बस दोनों ही एक दूसरे से बचते हुए, अपने वाहन मोड़ रहे थे. मोड़ होने की वजह से ही वह आपस मे जा टकराए. चूंकि बस में बच्चे सवार थे, वह काफी घबरा गए.
"ट्रैक्टर और बस की मामूली टक्कर हुई है. दोनों ही मोड़ से अपने वाहन पहले निकालना चाहते थे. इसी फेर में वह टकरा गए, टक्कर बेहद मामूली है. किसी भी बच्चे को कोई चोट नहीं आई है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है"- अश्वनी राठौर, थाना प्रभारी, कटघोरा थाना
मौके पर पुलिस और स्कूल प्रबंधन की टीम पहुंची: घटना के कुछ देर के भीतर ही मौके पर कटघोरा पुलिस, स्कूल प्रबंधन, शिक्षक और हेड मास्टर पहुंचे. जिन्होंने बच्चों को उनके घर तक छुड़वाया.