कोरबा: बालको के एल्युमिनियम और पावर प्लांट के परिसर में 4 निजी कंपनियों को प्रशासन ने सील कर दिया है. इन कंपनियों के खिलाफ नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. निगम के अधिकारियों का आरोप है कि यह कंपनियां बिना अनुमति अवैध निर्माण कर रहे थे, जिन्हें पहले भी दो बार नोटिस थमाया जा चुका है. बावजूद इसके धड़ल्ले से अवैध निर्माण जारी था. अब इन्हें पेनाल्टी के रूप में करीब 2 करोड़ रुपए की रकम अदा करनी होगी.
बिना अनुमति कर रहे थे निर्माण: शहर में लंबे समय बाद अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन ने ठोस कार्रवाई की है. मंगलवार को नगर पालिक निगम और सुरक्षाबलों को मिलाकर 50 सदस्यों की टीम ने अपर आयुक्त के नेतृत्व में बालको प्लांट के भीतर प्रवेश किया. नगर पालिक निगम कोरबा के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार ने बताया कि "कंपनियां बिल्डिंग परमिशन के बिना ही निर्माण करा रही थीं, जिसके लिए इन्हें पूर्व में भी 2 बार नोटिस जारी किया जा चुका है. लेकिन कंपनी प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया."