Korba News: सड़क पर हजारों पुलिस के जवान, जानिए क्या है मामला - chhattisgarh news
Korba News मंगलवार की रात जब शहर के अलग अलग मार्केट में काफी भीड़ थी. तब अचानक कोरबा पुलिस के हजारों जवान पहुंच गए. देखते ही देखते पुलिस जवानों की भीड़ लग गई. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.Korba Police
कोरबा: आने वाले कुछ दिनों में नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और इसी बीच विधानसभा चुनाव होने है. त्योहारों और विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस पहले से ही मुस्तैद है. जगह जगह चेकपोस्ट बनाकर चेकिंग की जा रही है. तैयारियों को और दुरस्त करने के लिए कोरबा पुलिस के हजारों जवान सड़क पर पहुंचे.
त्योहारों और चुनाव को लेकर कोरबा पुलिस की तैयारी: आने वाले त्योहारों और चुनावों को लेकर कोरबा पुलिस ने मंगलवार शाम फ्लैग मार्च निकाला. कोतवाली से शुरू हुआ कोरबा पुलिस का फ्लैग मार्च सीएसईबी चौक और घंटाघर होते हुए कोसाबाड़ी तक पहुंचा. सड़क पर सैकड़ों जवान चहलकदमी करने लगे. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
आने वाले समय में चुनाव संपन्न होने हैं. इसके पहले नवरात्रि, दशहरा और दीपावली का त्यौहार भी है. इसकी तैयारी को परखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला है. ना सिर्फ शहर बल्कि गली मोहल्लों में भी हम फ्लैग मार्च करेंगे. लोगों को यह संदेश दिया कि पुलिस हर तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हम बेहतर ढंग से कम कर चुनाव संपन्न करायेंगे.-भूषण एक्का, सीएसपी
तैयारी परखने का तरीका है फ्लैग मार्च: अक्सर किसी बड़े आयोजन या विपरीत परिस्थितियों में जब पुलिस को कानून व्यवस्था कायम रखना हो, तब वह अपनी तैयारी को परखते हैं. फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को यह संदेश देते हैं कि वह आने वाली चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस दौरान पुलिस के जवान शहर, कस्बों व सभी इलाकों में घूमते हैं. इस दौरान पानी की बौछार करने वाले व अन्य तरह के सुरक्षा उपकरणों का उपयोग भी किया जाता है.