कोरबा. छत्तीसगढ़ में स्वच्छ वातावरण और वृक्षारोपण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पौधा तुंहर द्वारा योजना इसी साल जुलाई महीने में शुरू की गई है. खास बात यह है कि वन विभाग ने एक वाहन का इंतजाम किया है. यह वाहन लोगों को फ्री में उनके घर तक पौधे पहुंचा कर देगा. इसके लिए लोगों को टोल फ्री नंबर 18002332664 पर कॉल करना होगा. लेकिन दिक्कत यह है कि इस नंबर पर कॉल करने पर लोगों को कोई रिस्पांस ही नहीं मिल रहा है. पौधे घर पहुंचना तो दूर कहां से मिलेंगे, इसकी जानकारी तक नहीं मिल रही है.
क्या लोगों को प्रॉपर रिस्पांस मिल रहा है?: यदि आपने अपने घर या आसपास कहीं पौधे रोपने के लिए स्थल प्रस्तावित कर रखा है तो ऐसे में विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी किया है. इसी नंबर पर कॉल करने पर लोगों को फ्री में पौधे देने की योजना है. पौधा पहुंचाने वाले वाहन में भी यही नंबर लिखा गया है.
''हमने पौधारोपण कार्यक्रम रखा था. फलदार पौधे की जरूरत थी. टोल फ्री नंबर पर कॉल किया, लेकिन नंबर लगा ही नहीं. ऐसे जरूरतमंद लोग हैं, जिन्हें मानसून में पौधरोपण के लिए पौधों की जरूरत होती है. लेकिन सभी की यही शिकायत है कि नंबर लगता ही नहीं.'' -नारायण दास महंत, निवासी,वार्ड क्रमांक 20
''योजना केवल कागजों में ही चल रही है.'' -हितानंद अग्रवाल, नगर निगम पार्षद
क्या टारगेट अचीव हो रहा है?: छत्तीसगढ़ वन विभाग की महत्वकांक्षी योजना के तहत अकेले कोरबा जिले में 3 लाख पौधे तैयार किए गए हैं. इन पौधों को इसी साल लगाने का टारगेट भी रखा गया है. इस योजना की मंशा अच्छी है. मानसून के मौसम में लोगों को जरूरत भी है लेकिन लोगों को पौधे ही नहीं मिल पा रहे हैं.