कोरबा: कोरबा में प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की. दोनों ही नाबालिग थे. इसमें लड़की की मौत हो गई है. जबकि लड़के का इलाज चल रहा है. लड़के की हालत गंभीर बताई जा रही है. नाबालिग लड़के का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा में किया जा रहा है. इस मामले में लड़का तो कोरबा का है. हालांकि मृत लड़की बलौदाबाजार की है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
Minor Couple Ate poison In Korba: कोरबा में नाबालिग जोड़े ने खाया जहर, इलाज के दौरान प्रेमिका की मौत - कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल
Minor Couple Ate poison In Korba: कोरबा में नाबालिग जोड़े ने जहर खा लिया. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान प्रेमिका की मौत हो गई. प्रेमी का इलाज जारी है.
रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत में मिले थे दोनों:दरअसल, ये पूरा मामला कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र का है. उरगा थाना क्षेत्र के सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन पर दोनों बेहोशी की हालत में पाए गए थे. स्थानीय लोगों ने डायल 112 को फोन किया. दोनों को मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में दोनों का उपचार चल रहा था. इस बीच नाबालिग लकड़ी ने दम तोड़ दिया.
10 जुलाई से थी लापता किशोरी:नाबालिग लड़की के परिजन घटना की सूचना पाकर कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. उन्होंने जानकारी दी कि 10 जुलाई से ही मृतका लापता थी. परिवार वालों की मानें तो वे काफी परेशान थे. लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे. इसी बीच कोरबा से परिजनों को फोन आया कि लड़की बेहोशी की हालत में पाई गई है. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. फिलहाल मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.