छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Election 2023: भाजपा पर कुमारी शैलजा के आक्रामक तेवर, कही बड़ी बात - भाजपा पर शैलजा का हमला

Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा एड़ी चोटी की जोर लगा ले लेकिन जीत कांग्रेस की ही होगी. शैलजा ने कहा कि बहुत जल्द कांग्रेस की पहली लिस्ट आ जाएगी.

Chhattisgarh Election 2023
जल्द आएगी कांग्रेस की पहली सूची

By

Published : Aug 19, 2023, 7:48 AM IST

Updated : Aug 19, 2023, 1:55 PM IST

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा

कोरबा: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि यहां की जनता सिर्फ कांग्रेस पर विश्वास करती है. लिहाजा आने वाले चुनावों में कांग्रेस जीतेगी और फिर से सरकार बनाएगी.

भाजपा पर शैलजा का हमला:कुमारी शैलजा ने कहा किछत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा के 15 साल के कुशासन को देख लिया है. इसलिए वे नहीं चाहते कि दोबारा भाजपा वापस आए. साल 2018 में भाजपा का जो हाल हुआ, वहीं हाल इस बार के चुनाव में भी होगा.

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में चुनावी रणनीति के लिए कांग्रेस की मैराथन मीटिंग, केसी वेणुगोपाल के साथ होगा मंथन
AAP In Chhattisgarh Elections : आम आदमी पार्टी पेश करेगी छत्तीसगढ़ का गारंटी कार्ड, केजरीवाल और भगवंत मान कार्यकर्ताओं को देंगे चुनावी मंत्र
Raman Singh Attack On Bhupesh: सीएम भूपेश बघेल पाटन विधानसभा सीट की चिंता करें: रमन सिंह

भाजपा के पास ना नेता ना कार्यकर्ता:शैलजा ने कहा किभारतीय जनता पार्टी पिछले पौने 5 साल में भी कुछ नहीं कर पाई. इनके पास ना ही कोई बड़ा नेता है ना ही कोई कार्यकर्ता है. सिर्फ झूठ और बरगलाकर लोगों से वोट पाना चाह रही है. कभी धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं, कभी कुछ और मुद्दा उठाते हैं. लेकिन जनता इन्हें अच्छे से पहचान चुकी है. ये कोई भी फॉर्मूला अपनाएं, लेकिन इसका फायदा नहीं होगा.

छत्तीसगढ़ के लोगों का मन है. ये अपने गौरव को बरकरार रखेंगे, फिर से यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी- कुमारी शैलजा, प्रभारी, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस

जल्द आएगी कांग्रेस की पहली सूची:पीसीसी चीफ पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस सिर्फ विनिंग कैंडिडेट को टिकट देगी. इसी को दोहराते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा कि सिफारिश से किसी को टिकट नहीं मिलेगा. सर्वे के आधार पर ही विनिंग कैंडिडेट को टिकट दिया जाएगा.

Last Updated : Aug 19, 2023, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details