कोरबा:नगर पालिका निगम कोरबा के वार्ड नंबर 23 रवि शंकर शुक्ला नगर की सड़क लंबे समय से निर्माण की आस देख रही थी. हालांकि अब इस सड़क का काम शुरू हुआ है. कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर सड़क का काम शुरू करवाया है. इस सड़क निर्माण के लिए कुछ समय पहले आंदोलन भी हुआ था. हालांकि अब इस सड़क का काम शुरू हो चुका है. इस बारे में महापौर का कहना है कि, "मानसून लंबा खींच जाने के कारण सड़क का निर्माण अटक गया था, हालांकि अब निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा.
86 लाख की लागत से बनेगी सड़क :रवि शंकर शुक्ला नगर शहर के सबसे महंगे इलाकों में शामिल है. नवरात्र के समय इस वार्ड के आस-पास खास रौनक देखने को मिलती है. बड़े-बड़े दुर्गा पंडाल में काफी भव्य आयोजन किए जाते हैं. ऐसे में यह खराब सड़क लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही थी. यही कारण है कि नगर निगम ने त्यौहार से ठीक पहले सड़क निर्माण को पूरा करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. इस बारे में महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि, "सड़क निर्माण के लिए 86 लाख रुपए का टेंडर काफी पहले से ही जारी किया जा चुका था. मानसून के पहले संबंधित ठेकेदार ने काम भी शुरू कर दिया था. लेकिन मानसून के आ जाने के कारण थोड़ी परेशानी आ गई. जब तक पुरानी सड़क को उखाड़ कर पूरी तरह से सूखा ना किया जाए तब तक नया निर्माण नहीं हो पाता है. यही कारण है कि मानसून की वजह से सड़क का काम रुक गया था."