छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Korba Ravi Shankar Shukla Nagar Road: कोरबा में रवि शंकर शुक्ला नगर के लोगों को बड़ी राहत, सड़क निर्माण का काम हुआ शुरू - रवि शंकर शुक्ला नगर

Korba Ravi Shankar Shukla Nagar Road: कोरबा के रवि शंकर शुक्ला नगर के सड़क का निर्माण काम शनिवार से शुरू हो चुका है. इस सड़क के कारण लंबे समय से लोग परेशान थे. हालांकि महापौर ने इस काम की शुरुआत करवा दी है. इसे जल्द पूरा करने की बात कही जा रही है.

Korba Ravi Shankar Shukla Nagar Road
कोरबा रवि शंकर शुक्ला नगर की सड़क

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 7, 2023, 10:41 PM IST

रवि शंकर शुक्ला नगर की सड़क का निर्माण काम शुरू

कोरबा:नगर पालिका निगम कोरबा के वार्ड नंबर 23 रवि शंकर शुक्ला नगर की सड़क लंबे समय से निर्माण की आस देख रही थी. हालांकि अब इस सड़क का काम शुरू हुआ है. कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर सड़क का काम शुरू करवाया है. इस सड़क निर्माण के लिए कुछ समय पहले आंदोलन भी हुआ था. हालांकि अब इस सड़क का काम शुरू हो चुका है. इस बारे में महापौर का कहना है कि, "मानसून लंबा खींच जाने के कारण सड़क का निर्माण अटक गया था, हालांकि अब निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा.

86 लाख की लागत से बनेगी सड़क :रवि शंकर शुक्ला नगर शहर के सबसे महंगे इलाकों में शामिल है. नवरात्र के समय इस वार्ड के आस-पास खास रौनक देखने को मिलती है. बड़े-बड़े दुर्गा पंडाल में काफी भव्य आयोजन किए जाते हैं. ऐसे में यह खराब सड़क लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही थी. यही कारण है कि नगर निगम ने त्यौहार से ठीक पहले सड़क निर्माण को पूरा करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. इस बारे में महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि, "सड़क निर्माण के लिए 86 लाख रुपए का टेंडर काफी पहले से ही जारी किया जा चुका था. मानसून के पहले संबंधित ठेकेदार ने काम भी शुरू कर दिया था. लेकिन मानसून के आ जाने के कारण थोड़ी परेशानी आ गई. जब तक पुरानी सड़क को उखाड़ कर पूरी तरह से सूखा ना किया जाए तब तक नया निर्माण नहीं हो पाता है. यही कारण है कि मानसून की वजह से सड़क का काम रुक गया था."

मानसून के कारण अटका था काम: बता दें कि सड़क निर्माण का काम मानसून के कारण अटका पड़ा था. हालांकि अब मानसून खत्म होने वाला है. यही कारण है त्यौहारों के मद्देनजर इस काम को पूरा कर लिया गया है. महापौर की ओर से अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द से जल्द इस सड़क का काम पूरा कराया जाएगा. शनिवार को सड़क का काम शुरू कर दिया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही सड़क का काम पूरा कर लिया जाए. इस सड़क के बन जाने से स्थानीय लोगों को काफी फायदा होगा.

सड़क निर्माण काफी समय से लटका हुआ था, जिसके लिए हमने कई बार पत्राचार किया, आंदोलन भी किया. अब जाकर सड़क निर्माण का काम शुरू हुआ है. लेकिन जब तक सड़क निर्माण का काम अच्छे से कंप्लीट नहीं हो जाता, तब तक हम संतुष्ट नहीं होंगे.- अब्दुल रहमान, वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद

Roads Damaged In Gaurela Pendra Marwahi: गौरेला में एक साल के अंदर जर्जर हुई बाईपास सड़क, कब रुकेगी जनता के पैसों की बर्बादी ?
JCCJ Protest Against Baghel Government: बस्तर में जेसीसीजे का बवाल, बुनियादी सुविधाओं के लिए सड़क पर बोला हल्ला !
Villagers protest in Dhamtari:भारत माला सड़क परियोजना के लिए अधिग्रहित जमीन से प्रभावित किसानों को नहीं मिला मुआवजा, 110 गांवों के लोगों ने किया चक्काजाम

वहीं, इस पूरे मामले में स्थानीय पार्षद का कहना है कि जब तक सड़क का काम कंप्लीट नहीं हो जाता हम संतुष्ट नहीं होंगे. बता दें कि इस मामले में पहले भी पार्षद ने आंदोलन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details