छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Katghora Assembly Seat Profile: कटघोरा विधानसभा की सामान्य सीट पर आदिवासी वोटर चुनता है विधायक - Korba news

Katghora Assembly Seat Profile छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव है. ETV भारत छत्तीसगढ़ विधानसभा की हर सीट की जानकारी दे रहा है. हम इस सीरीज में विधानसभा सीट की अहमियत, वीआईपी प्रत्याशी, क्षेत्रीय मुद्दे की जानकारी दे रहे हैं. आइए नजर डालते हैं कटघोरा विधानसभा सीट पर. Chhattisgarh Election 2023

Katghora Assembly Seat Profile
कटघोरा विधानसभा चुनाव

By

Published : Aug 21, 2023, 12:47 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 1:58 PM IST

कोरबा:कोरबा जिले की कटघोरा विधानसभा सामान्य सीट है. लेकिन यहां आदिवासी उम्मीदवारों का दबदबा रहा है. कांग्रेस यहां से आदिवासी प्रत्याशी कंवर समाज से बोधराम कंवर को ही टिकट देती रही. लेकिन साल 2018 में कांग्रेस ने कंवर के बेटे पुरूषोत्तम को टिकट दिया जो यहां से चुनाव जीते. सामान्य सीट होने के बावजूद कांग्रेस यहां से हमेशा आदिवासी उम्मीदवार को ही उतारती है. इससे पहले साल 2013 में 7 बार के विधायक कांग्रेस के बोधराम कंवर को भाजपा के लखनलाल देवांगन ने हराकर इस सीट पर कब्जा किया था.

कटघोरा विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या

कटघोरा विधानसभा में वोटर:कटघोरा विधानसभा में कुल 205961 मतदाता है. महिला वोटर 101146 है. पुरुष वोटर 104805 है. 10 ट्रांसजेंडर है. पुरुष मतदाताओं की संख्या महिला मतदाताओं से ज्यादा है.

कटघोरा के मुद्दे और समस्याएं

कटघोरा विधानसभा में मुद्दे और समस्याएं:कटघोरा सीट का ज्यादातर इलाका ग्रामीण क्षेत्रों से घिरा है. लगभग 60 प्रतिशत क्षेत्र कोयला खदान प्रभावित है. एसईसीएल ने कोयला खदान और बिजली संयंत्रों के लिए लगभग 25 हजार किसानों की भूमि अधिग्रहित की है. केंद्र सरकार हो या फिर छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के तहत प्रभावित किसानों को कुछ खास राहत नहीं मिली. उचित मुआवजा नौकरी और पुनर्वास के लिए प्रभावित विस्थापित किसान आज भी संघर्ष कर रहे हैं. विस्थापितों के दर्द के अलावा कटघोरा को जिला बनाए जाने की घोषणा भी अब सत्ता और विपक्ष दोनों के लिए गले की हड्डी बनी हुई है. कांग्रेस ने सत्ता में आने के पहले कटघोरा को जिला बनाने का वादा किया था. इससे पहले भाजपा ने भी सत्ता में रहते हुए जिला बनाने की बात कही थी, लेकिन जिला बन नहीं पाया. प्रदूषण और पेयजल का संकट भी कटघोरा में बड़ा मुद्दा है. भूमिगत खदान क्षेत्र होने की वजह से जल स्त्रोत का रिसाव खदान की ओर है. आसपास खेत तो सूखते हैं, पूरे क्षेत्र में पेयजल का संकट भी बना रहता है. बरसात के मौसम को छोड़कर शेष समय में कई गांव पेयजल की समस्या से जूझते हैं.

Antagarh Seat Profile: अंतागढ़ विधानसभा सीट में गोंड और ओबीसी वोटर ज्यादा होने के बावजूद बंग समुदाय है किंग मेकर
Vaishali Nagar Assembly Seat Profile: वैशाली नगर विधानसभा सीट बीजेपी का रहा है अभेद किला, क्या इस बार कांग्रेस लगा पाएगी सेंध ?
Pathalgaon Assembly Seat Profile: पत्थलगांव विधानसभा सीट पर कंवर और गोंड समाज हैं बड़ा फैक्टर, जानिए इस सीट का चुनावी इतिहास

2018 के विधानसभा चुनाव में ऐसा रहा मुकाबला :इस विधानसभा में साल 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस के पुरुषोत्तम कंवर ने भाजपा के लखन देवांगन को हराया था. पुरुषोत्तम कंवर को 59227 वोट मिले थे. वोट प्रतिशत 38.42 था. भाजपा के लखन देवांगन को 47716 वोट मिले थे. वोट प्रतिशत 30.95 था. तीसरे नंबर पर जेसीसीजे थी. जेसीसीजे के गोविंद सिंह कंवर को 30509 वोट मिले थे. वोट प्रतिशत 20.00 था. पुरुषोत्तम कंवर की जीत का अंतर 11511 वोट थे. 77.99 प्रतिशत कुल मतदान हुआ था.

कटघोरा विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या

सामान्य सीट में आदिवासी वोटर चुनता है कैंडिडेट:कटघोरा सामान्य सीट है. यहां 70 प्रतिशत सामान्य और ओबीसी वोटर्स है. जबकि आदिवासी वोटर्स की संख्या 30 प्रतिशत के करीब है. यहीं 30 प्रतिशत वोटर्स कैंडिडेट की जीत हार तय करते हैं.

Last Updated : Aug 21, 2023, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details