कोरबा: छत्तीसगढ़ में चुनावी बिसात बिछ चुकी है. उम्मीदवारों की स्थिति अब लगभग साफ है. कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा सीट ऐसी हैस, जो भू विस्थापितों के लिए जानी जाती है. यहां एशिया के सबसे बड़े कोयला खदान मौजूद है. राजनीति के नजरिये से कांग्रेस इस सामान्य सीट पर आदिवासी चेहरे को उतारती रही है. 6 बार इस क्षेत्र के विधायक बोधराम कंवर रह चुके हैं. वर्तमान में उनके सुपुत्र पुरुषोत्तम कंवर विधायक हैं. अब बीजेपी ने यहां एक नए चेहरे प्रेमचंद पटेल को मैदान में उतारा है. दोनों के बीच मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है. ईटीवी भारत ने बीजेपी के नए चेहरे प्रेमचंद पटेल से खास बात की है.
सवाल: भाजपा की टिकट के लिए कई दिग्गज लाइन में थे, पार्टी ने आप पर भरोसा जताया, क्या मुद्दे होंगे?
जवाब:मुद्दे तो कई सारे हैं. मैं नया चेहरा जरूर हूं, लेकिन भाजपा संगठन से लड़ने वाली पार्टी है. घोषणा पत्र में जो वादे कांग्रेस सरकार ने किए थे. वह अब तक अधूरे हैं. कटघोरा क्षेत्र में कई काम नहीं हुए हैं. इसलिए अधूरे वादों को हम मुद्दा बनाएंगे. कटघोरा के हित में जो भी होगा, हम वह सब काम करेंगे.
सवाल: आपके खिलाफ में कटघोरा से छह बार विधायक रह चुके बोधराम कंवर के विधायक पुत्र पुरुषोत्तम कंवर हैं, कैसे करेंगे मुकाबला?
जवाब: देखिए, उनके पिता छह बार विधायक रहे, पालीतानाखार को मिलाकर वह सात बार विधायक रह चुके हैं. उनके पुत्र वर्तमान में विधायक हैं. लेकिन बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जो संगठन आधारित पार्टी है. बीजेपी में व्यक्ति नहीं एक संगठन चुनाव लड़ता है. मेरे साथ सभी का आशीर्वाद है. सभी को साथ में लेकर मैं चुनावी मैदान में उतरा, इसलिए मुझे उम्मीद है कि मुझे जीत जरूर मिलेगी.