कोरबा: जन्माष्टमी के मौके पर कोरबा के राम दरबार में युवाओं के लिए बड़े स्तर पर दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने पर युवाओं की टोली को 51 हजार रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा. दरअसल, कुछ दिनों पहले जिले के डीडीएम रोड में राम भक्तों के लिए भव्य राम दरबार तैयार किया गया था. यहां हर दिन रामभक्तों का जमावड़ा लगता है. राम दरबार ट्रस्ट की ओर से अब कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर राम दरबार परिसर में ही एक भव्य दही हांडी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बढ़-चढ़कर युवा हिस्सा ले रहे हैं. सभी प्रतिभागियों ने बेहतर तैयारी कर रखी है.
Dahihandi Competition Organized In Korba: कोरबा में जन्माष्टमी पर दही हांडी प्रतियोगिता, युवाओं में दिख रहा गजब का क्रेज, गोविंदाओं की टोली हुई तैयार
Dahihandi Competition Organized In Korba: कोरबा में जन्माष्टमी के मौके पर भव्य दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस आयोजन के विजेता को 51 हजार रुपया नगद राशि दी जाएगी.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 7, 2023, 4:03 PM IST
|Updated : Sep 9, 2023, 1:09 PM IST
कोरबा में दहीहांडी प्रतियोगिता (Dahihandi competition in Korba):जन्माष्टमी के दिन डीडीएम रोड स्थित श्री राम दरबार में शाम 5 बजे से दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. राम दरबार सेवा समिति के साथ दही हांडी प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए युवाओं की टोली को रोटरी क्लब ऑफ कोरबा से पंजीयन करने का निर्देश दिया गया था. अब तक 15 से अधिक गोविंद टोलियों ने दहीहांडी प्रतियोगिता के लिए अपना पंजीयन कराया है. प्रतियोगिता में पहले विजेता को 51000 रुपये का नगद पुरस्कार मिलेगा. जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले युवाओं को 31000 और 11000 रुपए नगद पुरस्कार मंदिर ट्रस्ट की ओर से दिए जाएंगे
कोरबा में यह पहला आयोजन:बता दें कि कोरबा में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर ये पहली प्रतियोगिता होगी. इस प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है. अब महानगरों की तरह ही गोविंदा की टोली कोरबा में भी लोगों को दिखेगी. बड़े तादाद में जिलेवासियों को इस प्रतियोगिता में आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम को यादगार बनाने की पूरी तैयारी की गई है.