छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Ganesh Visarjan Conflict: कोरबा और बिलासपुर में गणेश विसर्जन के दौरान दो गुट भिड़े, एक युवक की मौत - Ganesh Visarjan Conflict in Bilaspur

Ganesh Visarjan Conflict कोरबा के सीएसईबी चौकी क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान दो गुट में भिड़ंत हो गया. इस दौरान एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे घायल युवक की मौत हो गई है. वहीं बिलासपुर में भी गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमे कई लोग घायल बताये जा रहे हैं.

Ganesh Visarjan Conflict in chhattisgarh
गणेश विसर्जन के दौरान विवाद

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 29, 2023, 7:32 AM IST

Updated : Sep 29, 2023, 8:36 AM IST

कोरबा में गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों में विवाद

कोरबा:गणेश विसर्जन के दौरान के दौरान अक्सर विवाद के मामले सामने आते हैं. ऐसा ही मामला कोरबा और बिलासपुर से भी सामने आया है. गुरुवार को कोरबा के सीएसईबी चौकी क्षेत्र में कोहड़िया के समीप गणेश विसर्जन के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. बात इतनी बिगड़ गई कि एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. घायल अवस्था में युवक को अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

युवक ने चाकू से किया हमला:मृत युवक का नाम हरीश कुमार (18) है, जो कि वार्ड क्रमांक 16 बारपारा का निवासी है. वहीं इस घटना में एक अन्य युवक भूपेंद्र भी बुरी तरह से घायल हो गया है. यह घटना तब हुई, जब गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए युवक डीजे की धुन पर नाचते हुए नहर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दो गुटों में जमकर विवाद हो गया. आवेश में आकर आरोपी युवक ने चाकू निकाला और हरीश पर वार कर दिया. जिससे हरीश बुरी तरह से घायल हो गया, वह मौके पर ही बेसुध हो गया था. घटना के बाद आनन फानन में घायल हरीश को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

"घटना से गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया है. पुलिस आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है, जल्दी उसे पकड़ लिया जाएगा. हम जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं." - रूपक शर्मा, टीआई, कोतवाली थाना

गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम: दो गुट में भिड़ंत और चाकूबाजी की घटना से लोगों में भारी नाराजगी है. गुस्साए लोगों ने सीएसईबी चौकी के पास कोरबा दर्री मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. जिससे देर रात तक आवागमन बाधित रहा. जिसके बाद मौके पर मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम पहुंची और लोगों को समझाइश देने का प्रयास किया. स्थानीय लोग आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. फिलहाल आरोपी फरार है. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है.

Rajnandgaon Crime News : युवक पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जन्माष्टमी के दिन की थी चाकूबाजी
Stabbing In Balodabazar: बलौदाबाजार में चाकूबाजी, नशे में शख्स ने तीन लोगों को मारा चाकू, एक की हालत गंभीर
Raipur News: एनएसयूआई पदाधिकारी पर चाकूबाजी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर में भी गणेश विसर्जन के दौरान मारपीट: बिलासपुर में भी गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. घटना बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र के कैलाश नगर की है, जहां मे दो पक्ष मे जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में एक पक्ष के दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि गणेश विसर्जन के दौरान लड़कियों को छेड़ने करने से मना करने पर विवाद हुआ है. घटना के दौरान दर्जन भर युवक समेत महिलाएं और लड़कियां भी घयाल हो गई हैं. घटना के बाद बड़ी तादाद में लोग तोरवा थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग किया है.

Last Updated : Sep 29, 2023, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details