छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Elephants Terror In Korba: कोरबा में हाथियों का तांडव, हाथी के हमले से एक बुजुर्ग महिला की मौत, परिजनों को वन विभाग ने दी सहायता राशि - कटघोरा वन मण्डल के डीएफओ कुमार विश्वास

Elephants Terror In Korba: कोरबा में रविवार रात हाथियों का तांडव देखने को मिला. गुरसियां सर्किल के रापेर मुहल्ला में हाथी के हमले से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है. मृतका के परिजनों को वन विभाग ने सहायता राशि दी है.

Elephants Terror In Korba
कोरबा में हाथियों का तांडव

By

Published : Aug 21, 2023, 7:56 PM IST

हाथी के हमले में महिला की मौत

कोरबा:कोरबा के कटघोरा वन मण्डल में लंबे समय से हाथियों का दल अलग-अलग रेंज में घूम रहा है. कुछ समय से हाथियों के दल ने इस क्षेत्र में किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया था. ना ही कोई जनहानि हुई थी. हालांकि रविवार और सोमवार के दरम्यानी रात को हाथियों ने जंगल से सटे कई ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ की. इस बीच एक वृद्ध महिला को हाथी ने कुचल दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

वृद्ध महिला की मौत:हाथियों ने कटघोरा वनमण्डल के ऐतमानगर रेंज में डेरा डाल रखा है. गुरसियां सर्किल के रापेर मुहल्ला में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इसी दौरान हाथियों का दल एक घर में घुस गया. हाथी ने नींद में सो रही वृद्ध महिला को उठाकर पटक दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि घर के अन्य सदस्यों ने घर से बाहर निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाई.

World Elephant Day : हाथियों का पुराना घर है सरगुजा, रियासतकाल से अब तक बना हुआ है नाता, कांग्रेस अधिवेशन में भेजे गए थे 52 हाथी
Video Viral Elephants Sleeping: गौरेला पेंड्रा मरवाही में हाथियों की मस्ती और ऐशो आराम का वीडियो वायरल, ऐसे गजराज कर रहे चिल !
Elephants havoc in GPM: मध्यप्रदेश से आए 5 हाथियों ने गौरेला पेंड्रा मरवाही में जमकर मचाया उत्पात

वन विभाग ने दी सहायता राशि: वहीं, घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वनकर्मियों ने हाथियों के दल को जंगल की ओर खदेड़ा. इस बारे में कटघोरा वन मण्डल के डीएफओ कुमार विश्वास ने बताया कि क्षेत्र में लगभग 3, 4 हाथियों का दल घूम रहा है. वृद्ध महिला की मौत की जानकारी मिली है. फिलहाल हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा जा रहा है. शासन की ओर से मृतका के परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई है.

6 साल से क्षेत्र में डटे हुए हैं हाथी: कटघोरा वन मण्डल हाथियों के विचरण का केंद्र बना चुका है. पिछले 6 सालों से केंदई, परला, चोटिया, पसान, कोरबी, मड़ई, बांगों क्षेत्र में लगभग 45 से 50 हाथियों का दल अलग-अलग क्षेत्रों में घूम रहा है. ऐसे में वन कर्मियों की मॉनिटरिंग और संसाधन की कमी की वजह से इस तरह की जनहानि हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details