कोरबा: कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130 पर एक बार फिर हाथियों का दल सड़क पार करते हुए देखा गया है. मंगलवार को गांव मड़ई के समीप गांव कपानापारा में हाथी का एक बड़ा दल सड़क पार कर रहा था. इस दौरान दोनों तरफ से आने वाले वाहनों के पहिये थम गए. सड़क के दोनों तरफ जाम लगा रहा. लोग जहां थे वहीं खड़े होकर हाथियों के सड़क पार करने का इंतजार करते रहे. हालांकि अच्छी बात यह रही कि हाथियों ने शांतिपूर्वक रोड क्रॉस किया और जंगल की ओर चले गए. किसी को भी किसी भी तरह से कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.
47 हाथियों का दल मौजूद:कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130 पर गांव कापानवापारा के बीच 47 हाथियों को देखा गया है. यह इलाका कटघोरा वन मंडल के केदई रेंज में शामिल है. कोरबा वन विभाग से यह जानकारी भी मिली है कि 47 हाथियों का दल 2 से 3 दलों में बंटा हुआ है. इस क्षेत्र में एक लोनर हाथी भी है, जो लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है. वहीं हाथियों ने इस क्षेत्र में कुछ किसानों की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है. कोरबा वन विभाग द्वारा फसल नुकसान का आंकलन भी किया जाता है. लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि नुकसान के अनुपात में उन्हें बेहद कम मुआवजा मिलता है.