छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Singhdeo Targets Central Government: टीएस सिंहदेव का केंद्र पर वार, बोले-'कोरबा में भूपेश भाई के नेतृत्व में पावर प्लांट बन रहा और दिल्ली वालों से मणिपुर नहीं संभल रहा' - स्पीकर चरणदास महंत

Singhdeo Targets Central Government कोरबा में भूपेश बघेल सरकार ने शनिवार को सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट की शिलान्यास किया. इस प्लांट के बहाने डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव केंद्र पर हमला करने से नहीं चूके. मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर इशारों ही इशारों में करारा तंज किया. साथ ही पावर प्लांट से होने वाले फायदों को भी गिनाया.

Singhdeo Targets Central Government
टीएस सिंहदेव का केंद्र पर वार

By

Published : Jul 29, 2023, 5:55 PM IST

Updated : Jul 29, 2023, 9:57 PM IST

दिल्ली वालों से मणिपुर नहीं संभल रहा

कोरबा:घंटाघर ओपन थिएटर में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने कोरबा के सबसे ज्यादा क्षमता वाले पावर प्लांट का शिलान्यास किया. 1320 मेगावाट क्षमता वाले सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट को 12 हजार 915 करोड़ रुपये में बनाया जाएगा. ऊर्जा विभाग का भी प्रभार संभाल रहे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने इस पावर प्लांट के बहाने केंद्र की मोदी सरकार पर करारा तंज किया. स्पीकर चरणदास महंत की मौजूदगी में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की तारीफ भी की.

छत्तीसगढ़ के मुकाबले मणिपुर को बताया छोटा: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ के मुकाबले मणिपुर को छोटा राज्य बताया. मणिपुर में बीते कई महीनों से जारी हिंसा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तंज किया. वहीं छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे विकास के कामों को गिनाते हुए सीएम भूपेश बघेल की तारीफ की. इसके अलावा 1320 मेगावाट के सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर स्टेशन की खूबियां बताई. इससे प्रदूषण कम होने और छत्तीसगढ़ की ऊर्जा जरूरतें पूरी होने का दावा किया.

इतना बड़ा काम छत्तीसगढ़ में भूपेश भाई की कप्तानी में ऊर्जा विभाग द्वारा हो रहा है. दूसरी ओर देश में बहुत ही संवेदनशील और तुलनात्मक रूप से बहुत छोटा सा राज्य मणिपुर इनसे संभल नहीं रहा. आप समझ रहे हैं न. दिल्ली वाले मणिपुर को नहीं संभाल पा रहे हैं. भूपेश भाई की कप्तानी में छत्तीसगढ़ में जनप्रतिनिधि, शासन और प्रशासन की टीम लगातार छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाती जा रही है. इसका एक बड़ा उदाहरण प्रदेश के उर्जाधानी में प्रस्तुत हो रहा है. -टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

MANIPUR VIOLENCE AMIT SHAH :कांग्रेस नेता ने क्यों की अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने की मांग ?
Manipur Violence: मणिपुर हिंसा की नाकामी छुपाने केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ का नाम ले रही: सीएम भूपेश बघेल
TS Singh Deo On Bjp : छत्तीसगढ़ में बीजेपी की स्थिति है नाजुक, इसलिए बीजेपी के बड़े नेता कर रहे राज्य का दौरा- टीएस सिंहदेव

कोयले से बनने वाली ऊर्जा पर लगाएंगे रोक: सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर स्टेशन की तकनीकी जानकारी देने के साथ ही डिप्टी सीएम ने पूरी दुनिया में कोयले के विकल्प की तलाश होने की बात कही. बताया विकसित देश कोयला आधारित ऊर्जा को त्यागना चाहते हैं, ताकि इसके उत्खनन से पर्यावरण को नुकसान न हो. सिंहदेव ने आने वाले समय में कोयला आधारित पावर प्लांट स्थापित न करने का संकल्प लिया और सौर ऊर्जा पर आधारित बिजली बनाने की दिशा में निर्णय लेने की बात कही.

Last Updated : Jul 29, 2023, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details