छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Controversial Speech Of MP Jyotsna Mahant: कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का विवादित बयान, अंग्रेजों से की बीजेपी की तुलना, ऊर्जाधानी में गर्माई सियासत - टिकट बंटवारे को लेकर ज्योत्सना महंत ने बयान दिया

Controversial Speech Of MP Jyotsna Mahant: कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने अंग्रेजों से बीजेपी की तुलना की है. उन्होंने कांग्रेस संकल्प शिविर में इस बात को कहा. ज्योत्सना महंत ने इस दौरान कहा कि पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से. इस बयान के बाद ऊर्जाधानी में सियासत गर्मा गई है.

Controversial Speech Of MP Jyotsna Mahant
कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का विवादित बयान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 30, 2023, 11:41 PM IST

कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का विवादित बयान

कोरबा: छत्तीसगढ़ में जैसे जैसे चुनावी समर की घड़ी नजदीक आ रही है. वैसे ही राज्य का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. इस कड़ी में माननीयों के बोल बिगड़ते जा रहे हैं. ताजा मामला कोरबा का है. यहां से कांग्रेस की सांसद ज्योत्सना महंत ने बीजेपी की तुलना अंग्रेजों से कर दी है. उन्होंने इसके पक्ष में बोलते हुए कहा कि" पहले कांग्रेस पार्टी के लोग गोरों से लड़ी थी. अब कांग्रेस चोरों से लड़ेगी. यह बयान शुक्रवार का बताया जा रहा है.

कांग्रेस संकल्प शिविर में दिया बयान: कांग्रेसियों ने संकल्प शिविर का आयोजन कर कोरबा की सीटों को साधने का प्रयास किया. पीसीसी चीफ दीपक बैज के साथ इस शिविर में छत्तीसगढ़ में कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत भी मौजूद थीं. जिनका बयान अब चर्चा में है. संकल्प शिविर के बाद सांसद महंत ने एक बयान दिया. जिसमें उन्होंने भाजपा शासन की तुलना अंग्रेजों से कर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि "पहले लड़े थे, गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से". माननीय को इस तरह की भाषा अब चुनावी समर में सियासी गर्मी पैदा करने का काम कर रही है.

इन सीटों पर हुआ मंथन : कोरबा जिले के 4 विधानसभा में से 3 कोरबा, कटघोरा और पाली तानाखार कांग्रेस के कब्जे में है. कोरबा विधानसभा से कांग्रेस के कद्दावर विधायक जयसिंह अग्रवाल राजस्व मंत्री भी हैं. कटघोरा में पुरुषोत्तम कंवर तो पाली तानाखार में मोहित केरकेट्टा काबिज हैं. संकल्प शिविर का आयोजन सिंघिया, दीपका और कोरबा शहर के इंदिरा स्टेडियम स्थित इंडोर ऑडिटोरियम में किया गया था. ऑडिटोरियम में ही कांग्रेसी नेता बड़ी तादाद में मौजूद थे. यहां राजस्व मंत्री सहित पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे.

रेल सेवा में केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ से सौतेला रवैया अपना रही: कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत
MP ज्योत्सना महंत ने संसद में उठाया रेल का मुद्दा, कोरबा से नई ट्रेनें चलाने की मांग
BJP Parivartan Yatra: यूपी में भाजपा की सरकार के पहले होते थे दंगे, अब छत्तीसगढ़ का वही हाल: बृजेश पाठक

कांग्रेस में टिकट टिकट बंटवारे पर ज्योत्सना महंत ने क्या कहा?: टिकट बंटवारे को लेकर ज्योत्सना महंत ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे का फैसला कांग्रेस आलाकमान करेगी. सांसद महंत ने यह भी कहा कि "बहुत जल्द कांग्रेस की ओर से टिकट किसे दिया जा रहा है. इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी. हम सभी हिंदू हैं और जिस तरह से किसी पूजा के पहले संकल्प लिया जाता है. इस तरह से हम कांग्रेस के विजय का संकल्प ले रहे हैं. इसी मंशा से संकल्प शिविरों का आयोजन कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में चाहे जिस चेहरे को भी टिकट मिले. हम उनमें राहुल, प्रियंका, सोनिया के साथ ही खड़गे की छवि देखेंगे और उसे जितवाने का भरपूर प्रयास करेंगे."

ज्योत्सना महंत के इस बयान के बाद कोरबा में सियासी घमासान का दौर तेज हो सकता है. अब तक इस मामले में बीजेपी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. अब देखना होगा कि बीजेपी इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details