छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने खुले में जला दिया मेडिकल वेस्ट, अधीक्षक ने कही कार्रवाई की बात - पीपीई किट

Korba Medical college staff burnt medical waste कोरबा मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने खुले में मेडिकल वेस्ट को जला दिया. इसकी जानकारी के बाद अस्पताल के अधिकारियों ने स्टाफ की जमकर क्लास लगाई. वहीं, अस्पताल के अधीक्षक ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

burnt medical waste in open in Korba
खुले में जला दिया मेडिकल वेस्ट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 25, 2023, 10:34 PM IST

कोरबा मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने खुले में जला दिया मेडिकल वेस्ट

कोरबा:जिले के स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कर्मचारी ने खुले में मेडिकल वेस्ट को जला दिया. इस बारे में जानकारी मिलने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने कार्रवाई की बात कही है. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि उच्च अधिकारी अस्पताल स्टाफ की करतूत पर नाराजगी जाहिर करते हैं, लेकिन व्यवस्थाओं में सुधार नहीं ला पाते. शनिवार को ऐसा ही मामला सामने आया. अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में ही मेडिकल वेस्ट को खुले में जला दिया.

अधिकारियों ने जाहिर की नाराजगी:जलाए हुए वेस्ट में पुराने एम्पुल और पीपीई थे. जिसके जलने से पटाखों के फटने जैसी आवाज आने लगी. आसमान में काला धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा. सूचना अस्पताल प्रबंधन के उच्च अधिकारियों तक पहुंची. आनन फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे. बायो मेडिकल के बचे हुए अवशेष को तत्काल बुझाया और कर्मचारियों की इस लापरवाही पर जमकर नाराजगी जाहिर की. फटकार लगाते हुए दोषी कर्मचारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की बात भी कही है.

"मेडिकल वेस्ट को डिस्पोज करने के लिए नियम बने हुए हैं. हमारा एक कंपनी के साथ करार भी है, जो मेडिकल वेस्ट को कलेक्ट कर नियमों के अनुसार उसे डिस्पोज करती है. लेकिन अस्पताल स्टाफ द्वारा इस तरह का कृत्य घोर लापरवाही की श्रेणी में आता है. हम इसकी जांच कराएंगे, जिनके द्वारा भी यहां आग लगाकर मेडिकल वेस्ट को जलाया गया है. उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे." -डॉ. रविकांत जाटवर, अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कोरबा

आग में डिस्पोजल पीपीटी किट दवा से भरे एम्पुल :बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर आग लगाई गई. वहां आग को फैलने से रोकने के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे. पास में ही हाई टेंशन विधुत का पोल लगा हुआ था, जिससे आग के फैलने की भी आशंका थी. बायोमेडिकल वेस्ट में पीपीई किट सहित कई सामानों को आग में जलाया गया था, जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा था. बायोमेडिकल वेस्ट को किस तरह से डिस्पोज करना है. इसके लिए नियम बने हुए हैं. इन नियमों के तहत ही बायोमेडिकल वेस्ट को ठीक तरह से डिस्पोज करना होता है. लेकिन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कर्मचारियों से इस तरह की लापरवाही होता देख मौके पर पहुंचे अस्पताल अधीक्षक बेहद नाराज हुए.

धमाकों से दहल गई कोरबा की पंप हाउस कॉलोनी, क्या थी ब्लास्ट की वजह जानिए ?
कोरबा में प्रदूषण डेंजर लेवल पर, शहरवासियों में दिख रहे गंभीर बीमारियों के लक्षण !
उर्जाधानी कोरबा में बड़ा हादसा, कटघोरा में एक ही परिवार के दो बच्चे तालाब में डूबे, गोताखोरों की टीम कर रही तलाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details