छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Accident In Korba Devpahari Waterfall: कोरबा में देवपहरी के जलप्रपात में फिर हादसा, पिकनिक मनाने आए शिक्षक डूबे, तलाश जारी

By

Published : Jul 21, 2023, 7:55 PM IST

Accident In Korba Devpahari Waterfall कोरबा के देवपहरी पर्यटन स्थल में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया है. यहां पिकनिक मनाने आए एक शिक्षक डूब गए. जिनकी तलाश जारी है. यहां एक महीने में दूसरी बार यह हादसा हुआ है. Korba News

Accident In Korba Devpahari Waterfall
कोरबा में देवपहरी के जलप्रपात में फिर हादसा

कोरबा में देवपहरी के जलप्रपात में फिर हादसा

कोरबा: बारिश में कोरबा के पर्यटन स्थलों पर हादसा होने का सिलसिला जारी है. एक बार फिर देवपहरी के जलप्रपात में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पिकनिक मनाने आए शिक्षक देवपहरी की धारा में डूब गए. उसके बाद से उनकी तलाश जारी है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है. शिक्षक जांजगीर चांपा से पिकनिक मनाने आए थे.

गोविंद झूंझ जल प्रपात में हुआ हादसा: यह हादसा शुक्रवार को हुआ. यहां देवपहरी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. जांजगीर से शिक्षक सत्यजीत राहा गोविंद झूंझ जल प्रपात में पिकनिक मनाने आए थे. इस दौरान वह गहरे पानी में चले गए. जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई. वह अकलतरा के रहने वाले थे. लापता शिक्षक का शव अब तक नहीं मिल पाया है. देवपहरी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

"देवपहरी में एक व्यक्ति गहरे पानी में डूब गया है. जिसकी तलाश जारी है, पुलिस के साथ मिलकर हम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं"- पीबी सिदार, जिला सेनानी

जुलाई में दूसरी बार हुआ हादसा: इससे पहले 15 जुलाई को देवपहरी में हादसा हुआ था. यहां जांजगीर से आए चार युवा देवपहरी में जल स्तर बढ़ने से फंस गए थे. उसके बाद वह पैगोड़ा नुमा छत पर चढ़ गए थे. जिसके बाद करीब 8 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उन्हें बचाया जा सका. अब दूसरी बार 21 जुलाई यानी आज यह हादसा हुआ. इस बार एक शिक्षक देवपहरी गोविंद झूंझ जल प्रपात में डूब गए हैं. उनकी तलाश जारी है.

Four Youths Trapped In Devpahari Korba: कोरबा के देवपहरी में घूमने आए 4 युवा फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Korba Devpahari Trapped Youth Came Out: 5 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद देवपहरी में फंसे चारों युवा निकले बाहर
वाटरफॉल में पिकनिक मनाने गए 2 युवक बहे, 1 का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

ईटीवी भारत आम जनों से अपील करता है कि अगर वह बारिश के दिनों में जल प्रपात, झील या तालाब में घूमने के लिए जा रहे हैं तो सावधानी बरतें. पर्यटन स्थल पर बनाए गए नियमों का पालन करें. नहीं तो बड़े खतरे में वह पड़ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details