AAP Leader Attacks Congress And BJP : कांग्रेस और बीजेपी से जनता हो चुकी है त्रस्त, कटघोरा में आप सह प्रभारी का दावा, कहा प्रदेश में बनेगी आप की सरकार - AAP leader Amritpal Singh
AAP Leader Attacks Congress And BJP छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ उतरेगी.आप का दावा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी और कांग्रेस को नकारकर आप को चुनेगी.पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी ने चुनाव की तैयारियों को लेकर कोरबा के कटघोरा विधानसभा का दौरा किया. जिसमें उन्होंने रैली में शामिल होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला.Claim To Form AAP Government in chhattisgarh
आप सह प्रभारी का दावा, प्रदेश में बनेगी आप की सरकार
आप सह प्रभारी का दावा, प्रदेश में बनेगी आप की सरकार
कोरबा :छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस समेत दूसरे दलों ने भी तैयारियां शुरु कर दी है.इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश सह प्रभारी और पंजाब के विधायक अमृतपाल सिंह कटघोरा पहुंचे. अमृतपाल सिंह कोरबा जिला मुख्यालय नहीं आए. बल्कि कटघोरा क्षेत्र का ही दौरा किया. इस दौरान कटघोरा में अमृतपाल सिंह रैली में शामिल हुए और फिर वापस लौट गए. रैली के बाद अमृतपाल सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को मौका दिया है.लेकिन अब आप की बारी है.आम आदमी पार्टी के प्रति जनता में उत्साह है.
बीजेपी ने 15 साल में कुछ नहीं किया : अमृतपाल सिंह ने कहा कि यहां 15 साल बीजेपी का शासन रहा. लेकिन इतने सालों में भाजपाई प्रदेश में कुछ नहीं कर पाएं. मैं कोरबा के साथ ही रायगढ़ और अन्य लोकसभा का दौरा करते हुए यहां पहुंचा हूं. देख रहा हूं कि लोगों में आम आदमी पार्टी के प्रति बेहद उत्साह है.
'' बीजेपी ने अपने 15 साल के शासन में यहां ना तो स्कूल बनवाया, ना कॉलेज, हॉस्पिटल के साथ ही सड़कें भी नहीं बना पाएं. किसानों को न उचित मुआवजा मिला, न तो महिलाओं के सम्मान के लिए कोई काम किया.''अमृतपाल सिंह,प्रदेश सहप्रभारी आप
कांग्रेस को जनाधार मिला लेकिन जनता निराश:अमृतपाल ने कहा कि बीजेपी के शासन काल से नाखुश होकर लोगों ने कांग्रेस को बड़ा जनादेश दिया था. लोग बीजेपी को हराना चाहते थे. इसलिए कांग्रेस पार्टी को वोट मिला. 90 में से 71 सीट कांग्रेस के पास है, लेकिन अब कांग्रेस से भी लोग नाखुश हैं. इसलिए आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह है. हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे.
जल्द जारी होगी आम आदमी पार्टी की दूसरी सूची :आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की दूसरी सूची के बारे में भी अमृतपाल सिंह ने जानकारी दी है.अमृतपाल ने कहा कि जल्द ही आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशियों की अगली सूची जारी करेगी. आपको बता दें कि अमृत पाल सिंह पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. जिन्हें छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है.