छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

IPS Uday Kiran उदय किरण बने कोरबा के नए एसपी, 7 महीने में ही संतोष सिंह का तबादला

यू उदय किरण कोरबा के नए एसपी होंगे. उदय किरण पहले भी कोरबा के एएसपी और 8 दिनों के लिए एसपी रह चुके हैं. इस बार शासन ने उन्हें फुल फ्लैश प्रभार देकर कोरबा भेजा है. अब तक उदय किरण गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्थित थे. IPS transfer in Chhattisgarh

IPS Uday Kiran
कोरबा के नए एसपी

By

Published : Jan 28, 2023, 8:19 AM IST

कोरबा: 2015 बैच के आईपीएस यू उदय किरण को प्रशासन ने कोरबा जिले का नया एसपी बनाया है. शुक्रवार की देर रात शासन ने आदेश जारी कर दिया गया है. बीते साल के अक्टूबर माह में संतोष सिंह की विदेश यात्रा के दौरान छुट्टी पर रहने के कारण 8 दिनों के लिए उदय को कोरबा एसपी का प्रभार मिला था. जिसके बाद अब उदय को कोरबा जिले का फुल फ्लैश प्रभार सौंप दिया गया है. संतोष सिंह निजात अभियान के लिए चर्चा में आए थे. जिन्हें कोरबा जिले से 7 महीने में ही बदल दिया गया है.

पिछली बार कांग्रेसियों पर कर दी थी कार्रवाई :उदय किरण अपनी तेजतर्रार छवि के लिए जाने जाते हैं. उदय किरण 2020 में भी कोरबा जिले में बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पदस्थ थे. तब कांग्रेसी नेताओं से ही उनकी ठन गई थी. उन्होंने सत्ताधारी दल के ही नेताओं पर कड़ी कार्रवाई की थी. इसके पहले भी उदय किरण कानून व्यवस्था कायम करने के लिए आक्रामक रुख अपनाते रहे हैं.

Attempt to kill encroachment officer in bilaspur: अतिक्रमण प्रभारी पर हमले के बाद कर्मचारियों में दहशत, पुलिस सुरक्षा की मांग

उदय किरण कोरबा के नए एसपी :उदय किरण अब कोरबा में बतौर एसपी कार्य करेंगे. कोरबा जिला कोयला, कबाड़ और डीजल के अवैध गोरखधंधे के लिए भी राज्य भर में कुख्यात है. इन कार्यों में संलिप्त अपराधी और इसे संरक्षण देने वाले भीतर के अधिकारी दोनों ही तरह के लोगों में उदय किरण के पोस्टिंग से गहमागहमी है.

7 महीने में ही बदले गए संतोष सिंह :आईपीएस संतोष सिंह को निजात अभियान के लिए छत्तीसगढ़ में जाना जाता हैं. उनके इस अभियान को पुरस्कृत किया जा चुका है. कोरबा से पहले और कोरिया और राजनांदगांव में भी संतोष इस अभियान को चला चुके हैं. कोरबा जिले में उनका कार्यकाल महज 7 महीने का ही रहा. 7 महीने के अल्पकार्यकाल में ही संतोष सिंह को सरकार ने बदल दिया है. संतोष सिंह अब बिलासपुर जिले के एसपी का प्रभार संभालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details