कोरबा:महाराणा प्रताप नगर वार्ड क्रमांक 24 में जलभराव की स्थिति पैदा हो रही थी. जिसके बाद नगर निगम ने जेसीबी के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में बनाए गए अवरोध को हटाया दिया है.
निगम के जेआर आई प्रिंस कुमार सिंह के साथ पहुंची टीम ने यहां पर उस अवरोध को हटा दिया है. जिसके कारण पानी का बहाव ठीक से नहीं हो रहा था. कॉलोनी में रहने वालों ने इसे लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद निगम ने जेसीबी के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में किए गए अवरोध को खत्म करने के साथ यहां से पानी बहने के लिए रास्ता बनाने का काम शुरू कर दिया है.
'निगम की कार्रवाई पर आपत्ति'
इधर, निगम की कार्रवाई को लेकर महिलाओं ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि यहां पर दलदल और गंदगी थी, जिसे उन्होंने ठीक किया है. महिलाओं ने इस बात पर एतराज जताया कि यहां पर गणेश पूजा के लिए बनाए गए स्थान को निगम ने तोड़ दिया है, लेकिन आसपास में किए गए अतिक्रमण को छोड़ दिया है.