कोरबा: नगर निगम कोरबा के आयुक्त राहुल देव ने शहर के आर्किटेक्ट, वास्तुविदों और इंजीनियरों की महत्वपूर्ण बैठक ली. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि निगम क्षेत्र में कोई भी नया निर्माण और विस्तार का कार्य बिना अनुमति के नहीं किया जाए, ताकि अवैध निर्माण पर रोक लगाई जा सके. ननि आयुक्त ने कहा कि इस विषय में वास्तुविद् अपनी प्रमुख भूमिका निभाएं. भवन निर्माण का नक्शा बनवाने के लिए संपर्क करने वाले लोगों को नियमों से अवगत कराएं और उन्हें भवन के लिए अनुमति लेने के लिए प्रोत्साहित करें.
बैठक के दौरान ननि आयुक्त राहुल देव ने भवन निर्माण अनुज्ञा से संबंधित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अनियमित रूप से कॉलोनियां, बस्तियां निर्मित हो जाती हैं, जिसके कारण योजनाबद्ध तरीके से बसाहट नहीं हो पाती, इसके कारण कई अधोसंरचनात्मक समस्याएं पैदा होती हैं. इसके लिए जरूरी है कि नए भवन के निर्माण या विस्तार के पहले लोगों की ओर से भवन निर्माण संबंधी स्वीकृति प्राप्त की जाए.
नियमों से कराएं अवगत
ननि आयुक्त राहुल देव ने आर्किटेक्ट्स से कहा कि आप लोगों के पास भवन का नक्शा बनवाने के लिए जब संबंधित व्यक्ति संपर्क करते हैं, तो उन्हें नियमों की जानकारी दें. भवन अनुमति के फायदों के बारे में बताएं और उन्हें अनिवार्य रूप से भवन निर्माण अनुमति प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करें. इसके साथ ही लोगों को यह भी बताएं कि बिना अनुमति के भवन निर्माण पर क्या कार्रवाई की जा सकती है.