छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: मास्क न पहनने वालों से निगम ने वसूले 1 लाख - कोरोना

कोरोना को लेकर कोरबा नगर निगम प्रशासन सख्त हो गया है. बिना मास्क के घूमने वालों से वसूली की जा रही है. पिछले 4 दिनों में 1 लाख रुपये से ज्यादा की वसूली की गई है.

Korba Municipal Corporation collects fine of one lakh rupees from those who do not wear masks
मास्क नहीं पहनने वालों से वसूली

By

Published : Mar 29, 2021, 9:38 AM IST

Updated : Mar 29, 2021, 9:48 AM IST

कोरबा: मास्क न पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के साथ ही कोरोना प्रोटोकाल तोड़ने वालों पर निगम ने सख्ती शुरू की है. पिछले चार दिनों में 1 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है. लोगों को कड़ी हिदायत दी कि वे घर से निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, खुद संक्रमण से बचें और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएं.

कोरोना पर सख्ती

उठाये जा रहे एहतियाती कदम

कोरोना संक्रमण का तेजी से प्रसार हो रहा है. संक्रमितों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है. रविवार को भी 50 नए संक्रमित मिले हैं. शासन-प्रशासन की तरफ से इस पर लगातार एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. लोगों से कोरोना संक्रमण के प्रति सावधानी बरतने, घर से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थानों, दुकानों, बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के साथ कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करने की अपील की जा रही है.

कोरोना का हॉटस्पॉट बना दुर्ग, ढौर गांव में एक साथ मिले 170 संक्रमित

निगम के जुर्माने के बावजूद लापरवाह हुए लोग

पिछले कई दिनों से निगम अमले की तरफ से कोरोना प्रोटोकाल तोड़ने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. बावजूद इसके लोग कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं. मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं. उनकी यह लापरवाही कोरोना संक्रमण को और ज्यादा बढ़ा रही है. राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशों के तहत निगम आयुक्त एस जयवर्धन के मार्गदर्शन में सघन अभियान चलाते हुए कोरोना प्रोटोकाल तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

सभी जोन में कार्रवाई
जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सहयोग से निगम ने मास्क ना पहनने व कोरोना प्रोटोकाल तोड़ने वालों पर पिछले चार दिनों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. इस दौरान 1 लाख 2 हजार 800 रुपये का अर्थदण्ड लगाया है. कोरबा जोन में 2600 रुपये, टी.पी.नगर जोन में 1000 रुपये, कोसाबाड़ी 3200 रुपये, रविशंकर शुक्ल जोन में 1700 रुपये, बालको 3400 रूपये, दर्री 5000 रुपये, बांकीमांगरा 900 रुपये और सर्वमंगला जोन में 2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 2,153 नए कोरोना मरीज

प्रदेश में कोरोना

छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार फिर कहर बरपा रहा है. प्रदेश में रविवार को 2,419 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 672 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 19,239 हो गई है. रविवार को कोरोना से 14 लोगों ने दम तोड़ दिया.

दुर्ग में रविवार को सबसे ज्यादा 785 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर रहा, जहां गुरुवार को 371 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. राजधानी रायपुर में 4953 एक्टिव केस हैं. दुर्ग में एक्टिव केसों की संख्या 7212 पहुंच गई है. कोरोना के लगातार बढ़ते केसों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. दुर्ग में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.

Last Updated : Mar 29, 2021, 9:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details