छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Jaisingh Agarwal Political Journey: कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल का राजनीतिक सफर, लगातार तीन बार लगा चुके हैं जीत की हैट्रिक - जयसिंह अग्रवाल

Jaisingh Agarwal Political Journey कोरबा विधानसभा सीट हाईप्रोफाइल सीट है. इस सीट से लगातार तीन बार जयसिंह अग्रवाल जीत हासिल कर चुके हैं. आइए आपको बताते हैं कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल के राजनीतिक सफर के बारे में...

mla jaisingh aggarwal
विधायक जयसिंह अग्रवाल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 28, 2023, 10:25 PM IST

कोरबा:छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में कोरबा विधानसभा सीट हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है. ये सीट हर मायने में काफी खास है. कोरबा को उर्जाधानी भी कहा जाता है. यहां से प्रदेश के राजस्वमंत्री जयसिंह अग्रवाल विधायक हैं. ये तीन बार लगातार इस सीट से जीत हासिल कर चुके हैं. छत्तीसगढ़ के तेज-तर्रार और दबंग नेताओं में एक नेता जयसिंह अग्रवाल भी हैं.

जयसिंह अग्रवाल का जीवन परिचय: जयसिंह अग्रवाल का जन्म 1 मार्च साल 1963 में हुई था. इनका जन्म हरियाणा के झज्जर जिला के मातनहेल गांव में हुआ है. इनकी पत्नी का नाम रेणु अग्रवाल है. जयसिंह अग्रवाल के दो बेटे हैं. एक बेटा समाजसेवी है. जबकि दूसरा बेटा व्यापारी है. जयसिंह फिलहाल कोरबा विधानसभा सीट से विधायक हैं. साथ ही छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री भी हैं.

दिलचस्प रहा है जयसिंह का राजनीतिक सफर: जयसिंह अग्रवाल का राजनीतिक सफर बेहद दिलचस्प रहा है. इन्होंने छात्र संघ अध्यक्ष पद से राजनीति की शुरुआत की थी. वह स्कूल के छात्र संघ के अध्यक्ष थे. साल 1994 में ये कोरबा के विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) के सदस्य थे. आगे चलकर साल 1996 से 1998 तक साडा के अध्यक्ष भी रहे. इस दौरान उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त था. अविभाजित मध्यप्रदेश में मध्य प्रदेश प्रदूषण बोर्ड भोपाल के ये सदस्य बने. जयसिंह राजनीतिक के अलावा समाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय रहे. साल 2000 से 2003 तक छतीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी और नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के कार्यकरणी सदस्य भी ये रह चुके हैं. साल 2004 से 2011 तक जयसिंह अग्रवाल पीसीसी में महामंत्री रह चुके हैं.

Chhattisgarh Election 2023 कोरबा विधानसभा सीट का चुनावी गणित, रोजगार और प्रदूषण चुनावी मुद्दा, बीजेपी ने उम्मीदवार किया घोषित
Katghora Assembly Seat Profile: कटघोरा विधानसभा की सामान्य सीट पर आदिवासी वोटर चुनता है विधायक
Chhattisgarh Election 2023: लखन लाल देवांगन को कोरबा विधानसभा से बीजेपी ने बनाया चेहरा, मंत्री जयसिंह को देंगे टक्कर

तीन बार लगा चुके हैं जीत की हैट्रिक: कोरबा विधानसभा से राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल विधायक हैं. जो लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. परिसीमन के बाद साल 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में पहली बार कोरबा शहर की सीट अस्तित्व में आई. जिसके बाद कोरबा जिले में कुल 4 विधानसभा सीटें हो गई. इसी चुनाव में जयसिंह अग्रवाल को कांग्रेस ने टिकट दिया. इसमें जयसिंह अग्रवाल ने जीत हासिल की थी और पहली बार विधायक बने. इसके बाद साल 2013 और 2018 में भी जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा विधानसभा सीट से जीत हासिल की. इस बार बीजेपी ने इस सीट से लखनलाल देवांगन को प्रत्याशी चुना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details