कोरबा: कुसमुंडा खदान से सीएसईबी के पावर प्लांट को कन्वेयर बेल्ट के जरिए कोयला सप्लाई किया जाता है. कुसमुंडा खदान के भीतर बरमपुर गांव निवासी अशोक यादव काम कर रहा था. तभी वह कन्वेयर बेल्ट को आगे की ओर सरकाने वाले रोलर की चपेट में आ गया. उसके शरीर का आधा हिस्सा रोलर के बीच फंस गया. मजदूर के फंसे होने की जानकारी जैसे ही अन्य मजदूरों को मिली, सभी मौके पर जमा हो गए. अन्य मजदूरों ने तत्काल गैस कटर के माध्यम से मशीन को काटकर अशोक को किसी तरह वहां से बाहर निकाला.
घायल मजदूर का इलाज जारी:घायल मजदूर अशोक यादव ठेका कर्मी बताया जा रहा है. जिसे गंभीर हालत में कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. मजदूर की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. कन्वेयर बेल्ट में कोयला रखा होता है. जोकि बेल्ट के नीचे लगे रोलर के माध्यम से आगे के सरकता है. इसे संचालित करने के लिए मजदूरों की आवश्यकता होती है. घायल मजदूर अशोक यहीं काम कर रहा था.