कोरबा:दीपका थाना क्षेत्र के देवगांव की युवती कुसुम और वहीं के युवक राम के बीच प्रेम संबंध था. दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे. लड़की के घर वाले शादी के लिए तैयार भी थे, लेकिन लड़के के घर वाले नहीं मान रहे थे. दोनों परिवारों के बीच बड़े बुजुर्गों की मौजूदगी में बैठकें भी हो चुकी थी. लेकिन मामला हल नहीं हो पाया. इस बीच बीते शुक्रवार की रात लड़की अपने बॉयफ्रेंड के घर जा पहुंची और वहीं जहर खा लिया. शनिवार की सुबह लड़की अपने घर वापस आई. यहां उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिवार ने बचने का प्रयास किया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
जानिए, ये है पूरा मामला :मृतका कुसुमलता (25) दीपका के पास देवगांव की निवासी है. मृतका की बहन नूतन ने बताता कि "दोनों शादी करना चाहते थे. बहन शुक्रवार की रात को लड़के के घर चली गई थी. इसके बाद शनिवार की सुबह वापस आई, जिसके बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. पूछने पर बहन ने बताया कि चूहा मारने वाली दवा खा लिया है. हम सभी उसे अस्पताल लेकर आए, लेकिन जान नहीं बच सकी. अब हम कुसुम के लिए न्याय चाहते हैं. हम चाहते हैं कि उस लड़के राम पुलस्त के खिलाफ पुलिस ठोस कार्रवाई करे."
Korba Latest News: प्रेमी के घरवाले शादी के लिए नहीं थे राजी, लड़की ने प्रेमी के घर में जहर खाकर दी जान - पिता चंद्र प्रताप
लव अफेयर एक बार फिर 25 साल की युवती के लिए जानलेवा साबित हुआ. लड़की के परिवार को एतराज नहीं था, लेकिन प्रेमी के घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं थे. काफी कोशिशों के बाद भी जब बात नहीं बनी तो 10 मार्च को लड़की प्रेमी के घर पहुंची और जहर खा लिया. शनिवार को उसकी मौत हो गई. इस मामले में मृतका के परिजनों ने केस दर्ज कराया है. Korba Latest News
कोरिया: प्रेम प्रसंग में युवक ने दे दी जान!, सुसाइड नोट में प्रेमिका का जिक्र
लड़के के घरवाले नहीं थे तैयार: अपनी बेटी को खो चुके पिता चंद्र प्रताप ने बताया कि "मेरी बेटी और गांव के ही लड़के राम पुलस्त के बीच प्रेम था. हमने उसे अपने घर भी बुलाया था. बड़े बुजुर्गों के साथ लड़के के घरवालों के साथ बैठक भी हुई थी. लेकिन लड़के के घर वाले शादी के लिए नहीं मान रहे थे. शनिवार को कुसुम की तबीयत ठीक नहीं थी, दूसरी बेटी ने बताया कि कुसुम लड़के के घर चली गई थी और वहीं जहर का सेवन कर लिया है. मैं उसे लेकर दीपका अस्पताल गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. वहां उसकी मौत हो गई है. हम पुलिस केस कर रहे हैं और कार्रवाई चाहते हैं."
पुलिस कर रही मामले की जांच: पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की सुबह शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. मामले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल चौकी में मर्ग कायम किया गया है. लड़की के घरवालों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है.