कोरबा:वनांचल क्षेत्र के लिए मशहूर कोरबा को एक ओर जहां कोयले और बिजली उत्पादन के लिए ऊर्जाधानी के तौर पर जाना जाता है, वहीं यह छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े क्षेत्रफल वाले जिले में भी शामिल है. यहां के दुर्गम गांव साखो में सोमवार को कांग्रेसी विधायक मोहित राम केरकट्टा पहुंचे. यहां आने के लिए विधायक को हसदेव नदीं पार करनी पड़ी. विधायक मोहित राम केरकट्टा को चप्पू चलाते हुए आता देख गांववाले खुश हो गए. उत्साहित ग्रामीणों ने राउत नाचा के जरिए विधायक का जोरदार स्वागत किया.
साखो गांव में यादव समाज की बैठक में शामिल हुए विधायक:पाली तानाखार विधानसभा के वनांचल गांव में शामिल साखो ग्राम पंचायत अंतिम छोर पर बसा है. यहां पहुंचने के लिए नदी पार करनी पड़ती है, जिसके लिए नाव ही एकमात्र जरिया है. क्षेत्रीय विधायक मोहित राम केरकेट्टा खुद भी आदिवासी समुदाय से आते हैं. गांव साखो में यादव समाज की समाजिक बैठक रखी गई थी. पाली तानाखार विधाक को भी ग्रामीणों ने बुलावा भेजा था. विधायक केरकेट्टा भी अपने अंदाज के लिए जाने जाते हैं.
Korba Latest News: चप्पू चलाकर कांग्रेसी विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने पार की हसदेव नदी, फिर राउत नाचा से हुआ स्वागत
कोरबा के कई इलाके अब भी वनांचल और धुर दुर्गम क्षेत्र हैं. कुछ गांव तो ऐसे हैं, जहां तक कच्ची सड़क भी नहीं जाती. इन जगहों पर पहुंचने के लिए नदी पार करनी पड़ती है. ऐसे ही एक गांव में सोमवार को कांग्रेसी विधायक मोहित राम केरकेट्टा नाव का चप्पू चलाकर पहुंचे, जहां गांववालों ने उनका राउत नाचा से स्वागत किया. Korba Latest News
जब प्रचार के दौरान बाजे-गाजे पर जमकर थिरके मंत्री कवासी लखमा
सामाजिक भवन के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा: पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा पोड़ी ब्लाॅक के अंतिम छोर पहुंचे. यह गांव हसदेव अरण्य के बीच जंगल में बसा हुआ है. हसदेव नदी के पार बसे ग्राम पंचायत साखों में नाव का चप्पू चलाकर पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक केरकेट्टा का राउत नाचा से स्वागत किया. विधायक मोहित राम केरकेट्टा यादव समाज की बैठक में शामिल हुए और समाज के लोगों से भेंट मुलाकात की. यादव समाज की मांग पर 10 लाख रुपए की लागत से सामाजिक भवन निर्माण की भी घोषणा की.