कोरबा: केंद्र सरकार ने कमॅर्शियल कोल माइनिंग के 9वें दौर की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत 4 राज्य छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड और तेलंगाना के 26 कोल ब्लॉक की नीलामी प्रस्तावित है. इसमें छत्तीसगढ़ के 8 कोल ब्लॉक भी शामिल हैं. कोयला मंत्रालय ने कोरबा जिले के करतला नार्थ और साउथ कोल ब्लॉक को भी नीलामी सूची में शामिल किया है. करतला ब्लॉक में 1050 मिलियन टन कोयले का अनुमानित भंडार है.
दूसरी बार करतला के कोल ब्लॉक नीलामी सूची में शामिल : यह दूसरा अवसर है, जब कोयला मंत्रालय ने करतला कोल ब्लॉक को नीलामी सूची में रखा है. इसके पहले 8वें चरण में भी मंत्रालय ने नीलामी के लिए इस ब्लॉक की पेशकश की थी. लेकिन किसी भी कंपनी ने इस ब्लॉक को हासिल करने के लिए बोली नहीं लगाई थी. अब कमर्शियल कोल माइनिंग के 9वें चरण में कोयला मंत्रालय ने एक बार फिर कोयला खनन के लिए इस ब्लॉक की पेशकश की है. कोयला मंत्रालय की ओर से करतला कोल ब्लॉक को माइंस एंड मिनरल डेव्लपमेंट एमेडमेंट बिल 2023 के अनुसार विकसित करने की योजना बनाई है.