कोरबा:जिले के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल उमरेली की दसवीं की छात्रा इशिता देवांगन ने करामाती फोल्डिंग सपोर्ट सिस्टम बनाया है. इसे आसानी से किसी भी बाइक पर लगाया जा सकता है. इसकी खासियत यह है कि इसके जरिए किसी बुजुर्ग या गंभीर मरीज को सुरक्षित तरीके से बाइक पर बैठाकर बहुत ही आराम से अस्पताल पहुंचाया जा सकता है. आम तौर पर ग्रामीण इलाकों में लोगों के पास कार या दूसरे साधन करने की सुविधा कम ही रहती है. एंबुलेंस का इंतजार करने में भी कभी कभी काफी देर हो जाती है. ऐसे में इशिता का यह आविष्कार ग्रामीण इलाकों के बहुत उपयोगी है. इसके लिए इशिता का चयन इंस्पायर्ड अवॉर्ड के तहत राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है.
मरीज को बाइक से गिरते देखा तो आया विचार:इशिता को इंस्पायर अवॉर्ड के लिए तैयारी करनी थी. विज्ञान संकाय के छात्र प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. इशिता को 'फोल्डिंग सपोर्ट सीट इन बाइक फॉर ओल्ड एंड सिक पर्सन' का आइडिया गांव से ही मिला. इशिता बताती हैं कि "एक दिन जब मैं स्कूल आ रही थी, तब देखा कि एक व्यक्ति अपने किसी बुजुर्ग रिश्तेदार को बाइक पर बिठाकर ले जा रहे थे. खेत के किनारे ही बुजुर्ग गिर पड़े. जिन्हें बाइक पर बिठाया था, वह काफी वृद्ध थे. गिरने के कारण उन्हें चोट भी लगी. यहीं से इस तरह के माॅडल को तैयार करने का विचार आया. टीचर्स की मदद से न सिर्फ इस मॉडल को तैयार किया बल्कि इंस्पायर अवार्ड में इसको प्रदर्शित किया. मुझे खुशी है कि मेरे मॉडल का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है."