छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Korba News कोरबा में हिंदू क्रांति सेना और सर्व हिंदू समाज की रैली

हिंदू नववर्ष के अवसर पर कोरबा शहर में हिंदू क्रांति सेना और सर्व हिंदू समाज की तरफ से दो अलग अलग भव्य रैली और शोभायात्रा का आयोजन किया गया. जिसने पूरे शहर को भगवा रंग में रंग दिया. पुलिस प्रशासन ने इसके लिए खास व्यवस्था कर रखी थी. सड़कों को खाली कराया गया था. रूट डायवर्ट किये गए थे. शहर के दोनों छोर से दो रैली, झांकी और शोभायात्रा में लगभग 10 से 15000 लोग शामिल हुए.

korba hindu kranti sena
कोरबा में हिंदू समाज की रैली

By

Published : Mar 23, 2023, 10:25 AM IST

Updated : Mar 23, 2023, 10:42 AM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हिंदू नववर्ष पर इस बार अलग ही नजारा देखने को मिला. यह पहली बार है जब हिंदू नव वर्ष के लिए शहर में इस तरह की खास तैयारियां की गई थी. इसमें दो संगठनों की प्रमुख भूमिका रही. हिंदू क्रांति सेना और सर्व हिंदू समाज ने कोरबा को भगवा रंग में रंग दिया. सीतामनी चौक से लेकर टीपी नगर तक हिंदू क्रांति सेना द्वारा रैली का आयोजन किया गया था. जबकि शहर के दूसरे छोर कोसाबाड़ी चौक से होते हुए सीएसईबी चौक से लेकर टीपी नगर के टैगोर उद्यान तक भव्य शोभायात्रा और झांकी का आयोजन सर्व हिंदू समाज द्वारा किया गया था.

दोनों ही रैली और शोभायात्रा में जिलेभर से श्रद्धालु और युवाओं को टोली पहुंची थी. जिनकी संख्या लगभग 15000 थी. शोभा यात्रा के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से साउंड सिस्टम, झांकियों को बुलाया गया था. बड़े पोस्टर, बैनर के साथ शहर को एक तरह से भगवा रंग में रंग दिया गया था.

chhattisgarh School exam: झूलेलाल जयंती की सरकारी छुट्टी के दिन भी होगी स्कूलों की परीक्षा

रूट डायवर्ट कर दी गई थी व्यवस्था :दोनों ही रैली और शोभायात्रा का आयोजन ठीक तरह से करने के लिए पुलिस ने पहले ही व्यवस्था बना रखी थी. भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रखते हुए रुट इस तरह से डायवर्ट किया गया कि शहर में वाहनों की आवाजाही कम से कम रहे. सड़क खाली रहे, जिससे रैली आसानी से निकल सके. व्यवस्थित व्यवस्था के कारण शाम को शुरू हुई रैली और शोभा यात्राओं का दौर देर रात तक चलता रहा.

Last Updated : Mar 23, 2023, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details