कोरबा: छत्तीसगढ़ में पंचायती राज अधिनियम के तहत पंचायत चुनाव में 50 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है, लेकिन कोरबा में इस आरक्षण की सीमा और ज्यादा बढ़कर 66 फीसदी हो जाती है. कोरबा जिले में पंचायत में महिलाओं की भागीदारी सबसे प्रदेश में सबसे ज्यादा है. कोरबा में जिला पंचायत की कुल 12 सीटों में से आठ सीटें महिला प्रत्याशियों के लिए आरक्षित मानी जा रही हैं. हालांकि किस क्षेत्र में यह नियम लागू होगा, इसका फैसला अभी नहीं हुआ है.
कोरबा में जिला पंचायत की 12 सीटें हैं, इसमें 1 सीट अनुसूचित जाति, 7 सीटें अनुसूचित जनजाति, 1 अन्य पिछड़ा वर्ग और 3 सीटें अनारक्षित. पंचायती राज अधिनियम के अनुपालन में हर वर्ग में महिलाओं की भागीदारी 50 फीसदी से कम नहीं की जा सकती है. इसलिए SC के लिए एक ही सीट आरक्षित होने के कारण यह महिला के खाते में गई. इसी तरह अन्य वर्गों को भी आरक्षण रोस्टर में फिट करने पर जिला पंचायत में महिलाओं की भागीदारी 50 की जगह 66 फीसदी हो गई है. चुनाव से पहले जनगणना के कोई आसार नहीं है, जिसके कारण 12 में से 8 सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रहना लगभग तय माना जा रहा है.