छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

175 लीटर डीजल जब्त, कीचड़ में फंसी गाड़ी तो सामान छोड़कर भागे आरोपी - Deepka Police seized 170 liters diesel.

कोरबा की दीपका पुलिस ने 175 लीटर डीजल जब्त किया है. मौका पाकर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल हो गया, जिसकी तलाश जारी है.

korba deepika police
डीजल जब्त

By

Published : Jul 25, 2020, 10:18 AM IST

कोरबा: जिले के एसईसीएल गेवरा खदान से डीजल की चोरी कर भाग रहे चोरों की गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने 6 जेरीकेन के साथ 175 लीटर डीजल जब्त किया है. मौका पाकर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल हो गया, जिसकी तलाश जारी है.


इन दिनों एसईसीएल के खदानों में डीजल चोरों के कई गुट सक्रिय हैं, जिसकी सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी. मुखबिर की सूचना के आधार पर दीपका पुलिस को गेवरा खदान में डीजल चोरों के आने का पता चला, जिसकी पुष्टि के लिए पुलिस अपनी टीम के साथ गेवरा खदान पहुंची. यहां डीजल चोर डीजल चोरी कर भाग रहे थे. भागते हुए चोरों की गाड़ी कीचड़ में फंस जाने के कारण आरोपी अपनी गाड़ी वहीं छोड़कर भाग खड़े हुए. गाड़ी को जब्त करने के बाद पुलिस ने 175 लीटर डीजल जब्त किया.

175 लीटर डीजल जब्त

पढ़ें :SECL की बंद पड़ी खदान से लोहा चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार, 2 टन लोहा जब्त

सीआईएसएफ (CISF) की तैनाती के बाद भी खदान से डीजल चोरी होने की ये कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी खदानों से डीजल चोर बेखौफ होकर डंपर और डोजरों से डीजल चोरी कर उन्हें मार्केट में कम दामों में खपाते थे. जिसके कारणलाखों का नुकसान भी होता है. बता दें कि कोरबा एसईसीएल खदान में चोरी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी चोरी की कई वारदात सामने आ चुकी है.

175 लीटर डीजल जब्त

कोरिया में चोरी की घटना आई थी सामने

दो दिन पहले ही कोरिया के एसईसीएल खदान से लोहा चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी युवक चोरी के कबाड़ को बेचने के लिए मध्यप्रदेश ले जाने की फिराक में था, जिसे पुलिस ने पिकअप गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया था. पिकअप वाहन से दो टन लोहा भी जब्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details