कोरबा : छत्तीसगढ़ के कई ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी परिवार महुआ शराब बनाकर उसे चोरी छिपे बाजार में बेचते हैं. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो इसे मुनाफे का धंधा मानकर बड़े पैमाने में घरों में इसे बनाते हैं. ये पूरी प्रक्रिया चोरी छिपे अवैध तरीके से की जाती है. ऐसा ही एक मामला कोरबा के सीतामढ़ी में सामने आया है.जहां पर मकान के सेप्टिक टैंक में महुआ शराब बन रही थी.जिसे लेने के लिए टैंक में उतरे शख्स की मौत हो गई.जिस सेप्टिक टैंक में ये हादसा हुआ उसका मुआयना करने पर कई खुलासे हुए. वहां प्लास्टिक के केन में महुआ शराब भी रखी हुई मिली है.
कहां का है मामला :मृतक का नाम नरेंद्र कुमार सिहस है, जो निर्माणधीन सेप्टिक टैंक में चोरी छिपे महुआ शराब बनाता था. नरेंद्र इस मकान का मालिक भी था.जिस समय ये घटना हुई. नरेंद्र सेप्टिक टैंक के अंदर शराब लेने के लिए गया था.लेकिन वापस नहीं आया.परिजनों ने झांक कर देखा तो वो बेहोश पड़ा था.जिसे निकालने के लिए उसके दो लोग भी सेप्टिक टैंक में उतरे लेकिन वो भी बेहोश हो गए. जिसके बाद बस्ती वालों की मदद से तीनों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां नरेंद्र की मौत हो गई. ऐसा माना जा रहा है कि महुआ शराब के गैस की वजह से तीनों सेप्टिक टैंक में बेहोश हुए थे.
अस्पताल में एक की मौत,दो गंभीर :इस हादसे के बाद अस्पताल में लाकर तीनों का इलाज शुरु किया गया. लेकिन मकान मालिक नरेंद्र सहिस को बचाया ना जा सका.वहीं उसे सेप्टिक टैंक से निकालने वाले दोनों लोगों की हालत गंभीर है. मकान मालिक की मौत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दिया.फिलहाल जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.
''4 अगस्त रात साढ़े दस बजे सूचना मिली थी कि सीतामढ़ी मोहल्ले के एक युवक को बेहोशी की हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है.जहां उसकी मौत हुई है.पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी..'' रूपक शर्मा, टीआई कोतवाली