छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Korba Crime News : जिम में चोरी करने वाले चार आरोपी अरेस्ट, 24 घंटे में पुलिस ने सुलझाया केस - Manikpur Chauki

Four accused of theft in gym arrestedमानिकपुर चौकी क्षेत्र में हुई चोरी के आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है.आरोपियों ने एसईसीएल ग्राउंड के जिम को निशाना बनाया था. जिसमें से आरोपियों साउंड सिस्टम समेत सामान चोरी किया था. आरोपियों में एक नाबालिग भी है.Korba Crime News

Korba Crime News
जिम में चोरी करने वाले चार आरोपी अरेस्ट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 10, 2023, 9:20 PM IST

कोरबा : मानिकपुर चौकी क्षेत्र के जिम में हुई का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने जिम में चोरी करने वाले 4 आरोपियों को सामान समेत गिरफ्तार किया है. इन चोरों ने जिम के अंदर जाकर उसमें लगा साउंड सिस्टम और जिम से संबंधित कई उपकरणों की चोरी की थी. चार चोरों के अलावा पुलिस ने एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है.

सामान सहित चोरों को पकड़ा :जिम में चोरी के आरोप में पुलिस ने प्रहलाद बरेठ , सागर चौहान , आरिफ खान , नितेश चौहान के अलावा एक नाबालिग को पकड़ा है. 9 अक्टूबर को प्रार्थी प्रदीप श्रीवास ने मानिकपुर चौकी आकर शिकायत की थी. जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि एसईसीएल ग्राउंड जिम में ताला तोड़कर साउंड सिस्टम और जिम का सामान डंबल समेत दूसरी चीजों को चोरी कर लिया गया है.

पुलिस ने शिकायत के बाद जांच की शुरु :पुलिस ने प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरु की. विवेचना के दौरान आरोपी सभी आरोपियों के रामनगर में होने की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चोरी का सारा सामान भी बरामद किया.

''चोरी की सूचना मिलने के बाद ही आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी थी. 24 घंटे के भीतर ही सभी आरोपियों को पकड़कर सामान को भी जब्त किया गया है. समान जिम संचालक को सौंपा जा रहा है.'' प्रेमचंद साहू,मानिकपुर चौकी प्रभारी

कोरबा में चोरी में नाकाम होने पर चोर ने शख्स को मारा चाकू
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर
कोरबा में सूने मकान से गहने और बर्तन ले उड़े चोर

स्कूल के चोर अब तक लापता :आपको बता दें कि मानिकपुर चौकी में ही पिछले रविवार को प्राथमिक शाला भिलाईखुर्द में चोरी की घटना हुई थी. प्रधान पाठक ने 3.50 लाख रुपए के उपकरण चोरी होने की शिकायत की थी. स्कूल से प्रोजेक्टर सहित खेल सामग्री और किचन के सामानों की चोरी हुई थी. यहां कई बार और भी चोरियां हो चुकी हैं. लेकिन पुलिस के हाथ चोरों तक नहीं पहुंच सके हैं. इस मामले में अब तक पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है. स्कूल में चोरी करने वाले आरोपी अब भी गिरफ्त से बाहर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details