छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Korba Crime News : कोरबा में जनपद सदस्य के बेटे पर मारपीट करने का मामला दर्ज, राखड़ डैम के सुपरवाइजर से की थी मारपीट - दौलतराम

Korba Crime News कोरबा में जनपद सदस्य के बेटे और उसके साथी के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है.दोनों के खिलाफ प्राइवेट कंपनी के सुपरवाइजर ने पुलिस में शिकायत दी थी. पुलिस ने पीड़ित के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.Case registered for assault on district member son in Korba

Korba Crime News
कोरबा में जनपद सदस्य के बेटे पर मारपीट करने का मामला दर्ज

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 9, 2023, 5:42 PM IST

कोरबा : सीएसईबी के राखड़ डैम में काम करने वाले प्राइवेट कंपनी के सुपरवाइजर ने जनपद सदस्य के बेटे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. सुपरवाइजर ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. जिसमें सुपरवाइजर ने कहा है कि जनपद सदस्य के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. इस शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी जनपद सदस्य के बेटे और साथियों के खिलाफ अपराध रजिस्टर किया है.

क्या है मारपीट का पूरा मामला : दौलतराम पटेल पंडरीपानी के राखड़ बांध गोढ़ी में प्रायवेट ठेका कंपनी जेके कंस्ट्रक्शन के अंडर सुपरवाइजर के पद पर काम करता है.घटना 30 सितंबर की बताई जा रही है है. जब दौलतराम ग्राम बेंदरकोना से अपने बेटे सुमित पटेल के साथ बाइक से पंडरीपानी आ रहा था. तब बेंदरकोना तालाब के पास शाम साढ़े सात बजे जनपद सावित्री बाई गंगोली के बेटे आशीष गंगोली ने अपने साथी सोनू सारथी के साथ मिलकर उसका रास्ता रोका.जब दौलतराम ने उनसे रास्ता रोकने का कारण पूछा तो दोनों ने पहले गाली गलौज की फिर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की.इस दौरान जब दौलतराम अपने बेटे के साथ भागा तो दोनों आरोपियों ने उसका पीछा भी किया.

''आशीष गंगोली आए दिन क्षेत्र के लोगों, शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों, लोक सेवक और जनप्रतिनिधियों से विवाद करता रहता है. आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहकर अपने निजी स्वार्थ के लिए लोगों को धमकाता है.'' दौलतराम पटेल, पीड़ित

Mahadev Satta King : महादेव सट्टा केस में CAF जवान क्यों हुआ गिरफ्तार, जानिए पूरी कहानी !
Satta King Saurabh Chandrakar : सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर,रवि उप्पल पर भी शिकंजा

पुलिस ने ऑडियो क्लिप के साथ मामला किया दर्ज: दौलतराम का आरोप है कि कई बार उसके साथ इस तरह का विवाद हो चुका है. दौलतराम ने ऑडियो क्लिप सहित पुलिस में इसकी शिकायत की है. सिविल लाइन पुलिस ने दौलतराम की रिपोर्ट पर आशीष गंगोली और सोनू सारथी के विरूद्ध धारा 294, 34, 341, 506 के तहत मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details