कोरबा:26 अगस्त की रात शहर के घंटाघर के पास तुलसीनगर के रहने वाले मीडियाकर्मी उमेश यादव के साथ कई लोगों ने मारपीट की थी. हमला करने वाले गिरोह के 3 लोगों को मानिकपुर चौकी पुलिस ने मंगलवार को पकड़ा. गिरफ्तार कर पुलिस उन्हें जेल लेकर जा रही थी इसी दौरान आरोपी भाग गया.
जेल के पास से आरोपी फरार: सरकार बदलने के बाद पुलिस ने मारपीट और लूटपाट के आरोपियों को गिरफ्तार किया था. घटना के मुख्य आरोपी राहुल चौहान निवासी पोडीबहार, विजय कंवर निवासी दर्री और अर्जुन यादव पंप हाउस कॉलोनी कोरबा निवासी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट में आरोपियों की जमानत याचिका खारिज हो गई. इसके बाद कोरबा पुलिस आरोपियों को रिमांड पर जेल भेजने की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान फिल्मी स्टाइल में जेल के पास से ही मुख्य आरोपी राहुल चौहान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.