कोरबा: छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. इस दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पुलिस ने वाहनों की चेकिंग को चुनाव को देखते हुए तेज कर दिया है. लगातार सरहदी इलाकों में वाहनों की चेकिंग की जा रही है. वहीं, इस दौरान दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी हो रही है. इस कड़ी में कोरबा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 3 लाख के जेवरात के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. शख्स के पास जेवर से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं मिले हैं.
ये है पूरा मामला:ये पूरा मामला कोरबा जिले के मानिकपुरी थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस चुनाव को लेकर लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है. वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार को कोरबा पटेल पारा निवासी मनोज मैटी के पास से पुलिस को गला हुआ सोना और सोने चांदी के आभूषण मिले हैं. पुलिस ने मनोज से जब सोना चांदी के बिल मांगे तो उसने बिल ना होना बताया. इस पर पुलिस ने जेवरात को जब्त कर लिया है.