कोरबा: कुसमुंडा थाना क्षेत्र में साल 2017 में एक घिनौनी वारदात सामने आई, जिसने सभी को सकते में डाल दिया. 16 साल के एक किशोर ने 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. यह मामला कोरबा न्यायालय में पेश किया गया. 25 अगस्त को इस मामले में निर्णय आया, जिसमें कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई.
जानिए क्या है पूरा मामला ?:कुसमुंडा थाना क्षेत्र के गांव में 6 साल पहले 16 साल के एक लड़के ने 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया. मासूम के परिजनों की शिकायत पर कुसमुंडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. फिर उसे न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया. कटघोरा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता राकेश जायसवाल ने बताया कि "9 जनवरी 2017 को कुसमुंडा थाना में 4 वर्षीय मासूम के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया गया कि उन्हीं के गांव में रहने वाले किशोर ने उनकी 4 साल की बेटी के साथ अनाचार की घिनौनी घटना को अंजाम दिया है. शिकायत में यह भी बताया गया कि उनकी बच्ची आसपास के बच्चियों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान आरोपी किशोर ने बच्ची को नमकीन के बहाने एक अपने पास बुला लिया."