छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: पुण्यतिथि पर याद किए गए विद्याचरण शुक्ल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि - कांग्रेस नेता विद्याचरण शुक्ल

कोरबा जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कांग्रेस के कद्दावर नेता विद्याचरण शुक्ल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनसे जुड़ी यादें साझा की.

Remember late Vidyacharan Shukla
दिवंगत विद्याचरण शुक्ल को किया याद

By

Published : Jun 11, 2020, 7:33 PM IST

कोरबा:कांग्रेस नेता विद्याचरण शुक्ल की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी ने उन्हें याद किया. इस अवसर पर पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन धारण करने के साथ ही दिवंगत नेता विद्याचरण शुक्ल के छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनसे जुड़ी यादों को साझा किया.

दिवंगत विद्याचरण शुक्ल को किया याद

महापौर राज किशोर प्रसाद ने कहा कि विद्या भैया का व्यक्तित्व बहुत सरल था. वह सदैव बेहद आत्मीयता से मिलते थे.

राजनीति में उन्हे विशेष सम्मान प्राप्त था

जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा की शहर अध्यक्ष सपना चौहान ने कहा कि विद्याचरण जी संगठन को लेकर काफी निष्ठावान रहा करते थे. यही कारण है कि प्रदेश की राजनीति में उन्हे विशेष सम्मान प्राप्त था. कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हुए नक्सल हमले ने उन्हें हमसे छीन लिया.

प्रदेश और देश के विकास में अहम योगदान

प्रदेश कांग्रेस सचिव सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कहा कि विद्या भैया का प्रदेश और देश के विकास में अहम योगदान रहा. उन्होंने बड़े प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने में विशेष रूचि ली. इसका लाभ क्षेत्र को लगातार मिल रहा है.

विद्या भैया के अधूरे सपने को पूरा करें

नगर पालिक निगम के सभापति श्यामसुंदर सोनी ने कहा कि विद्या भैया के अवसान से जो कमी आई है, उसकी पूर्ति होना मुश्किल है. मौजूदा दौर में हमें संकल्प लेना होगा कि विद्या भैया के अधूरे सपने को पूरा करें. पूर्व सभापति संतोष राठौर ने विकास की दिशा में किए गए कार्यों को लेकर विद्याचरण शुक्ल के योगदान का स्मरण किया.

महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, पार्षद संतोष लांझेकर और जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश अग्रवाल ने विद्याचरण शुक्ल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजली दी और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला.

कांग्रेस के बड़े कद्दावर नेता थे विद्याचरण शुक्ल

बता दें कि विद्याचरण शुक्ल झीरम हमले में नक्सलियों की गोली से घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालात में गुरुग्राम (उस वक्त का गुड़गांव) के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था. विद्याचरण शुक्ल कांग्रेस के बड़े कद्दावर नेता में से एक थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details