JaiSingh Agarwal Filed Nomination In Korba: कोरबा कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल ने भरा नामांकन, 30 हजार वोटों से जीत का किया दावा - कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल
JaiSingh Agarwal Filed Nomination In Korba: कोरबा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल ने अपना नामांकन भरा है. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने 30 हजार वोटों से इस बार जीत का दावा किया है. वहीं, कोरबा में आयोजित आम सभा के दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने 75 प्लस सीटों से जीत का दावा किया.
कोरबा कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल ने भरा नामांकन
कोरबा:कोरबा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इसके बाद शहर के घंटाघर ओपन थिएटर में आमसभा का आयोजन किया गया. सभा के दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने 75 प्लस सीटों का दावा किया. वहीं, कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल ने 30 हजार वोटों से जीत हासिल करने की बात कही. इस दौरान कांग्रेस नेता जयसिंह अग्रवाल ने रैली निकाली. रैली में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.
जयसिंह अग्रवाल के नामांकन रैली में उमड़ी भीड़:कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश के राजस्व मंत्री के नामांकन रैली में भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली. लोग घंटा घर से कोसाबाड़ी तक पैदल जयसिंह अग्रवाल के साथ चलते रहे. सभा के दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि, "कोरबा में ऐतिहासिक काम हुए हैं. पेयजल की समस्या को जड़ से खत्म की जाएगी. क्षेत्र के लोगों की हर समस्या को दूर किया जाएगा. पिछले तीन विधानसभा चुनाव मैंने जीता है. साल 2008 के विधानसभा चुनाव में 587 वोट से जीत हासिल की थी. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में 14449 वोटों से जीत हासिल की थी. वहीं, साल 2018 के विधानसभा चुनाव में 11806 वोटों से मैंने जीत हासिल की थी.तीनों चुनाव में जीत की संख्या मिलकर 27000 के आसपास होती है. इस बार मैं प्रचंड बहुमत से 30000 वोट से चुनाव जीतूंगा."
मुझसे कोरबा क्षेत्र की जनता की कई उम्मीदें जुड़ी हुई थी, जिन्हें हमने पूरा किया है. बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में मैंने बेहतर काम किया है. सामुदायिक विकास का काम किया है. हर घर में बिजली, पानी पहुंची है. राशन कार्ड बनवाए गए हैं. मेडिकल कॉलेज खुलवा दिए गए हैं. अशोक चावलानी जब-जब जिला अध्यक्ष और चुनाव प्रभारी रहे हैं, मैं चुनाव जीता हूं. वह मेरे लिए बहुत शुभ है. मैं खुद भी चाहता था कि वह कोरबा विधानसभा में बीजेपी के चुनाव प्रभारी बने. - जयसिंह अग्रवाल, कांग्रेस प्रत्याशी, कोरबा विधानसभा क्षेत्र
शैलजा ने किया 75 प्लससीटों का दावा:वही, सभा के दौरान कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, "क्षेत्र में लोगों का उत्साह देखते ही बनता है. यह इस बात का गवाह है कि कोरबा विधानसभा में चौथी बार कांग्रेस अपना झंडा गाड़ेगी. जयसिंह अग्रवाल फिर से विधायक बनकर यहां का प्रतिनिधित्व करेंगे. अबकी बार 75 पार." कुमारी शैलजा ने 75 प्लस सीटों का दावा करते हुए. जयसिंह अग्रवाल के जीत का दावा किया. कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल के रैली में भारी संख्या में स्थानीय लोग घंटाघर से लेकर कोसाबाड़ी चौक तक पैदल चले. इस दौरान सड़क के दोनों ओर आवागमन लगभग पूरी तरह से बंद हो गई थी.मंत्री जयसिंह के साथ लोग कोसाबाड़ी तक पैदल चले. हालांकि कोसाबाड़ी चौक में बैरिकेड लगाकर भीड़ को रोका गया. भीड़ को इससे आगे जाने की अनुमति नहीं थी. इसके बाद जयसिंह अग्रवाल, पुरुषोत्तम कंवर फूल सिंह राठिया और धूलेश्वरी सिदार ने अपना-आपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.