छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

19 दिसंबर की शाम 5 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार, बाहरी मतदाता छोड़ दें शहर - कोरबा निकाय चुनाव 2019

बुधवार को कोरबा कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी किरण कौशल ने नगरीय निकाय चुनाव को प्रेसवार्ता ली. उन्होंने नगर पालिका निगम और अन्य निकायों में बाहर से आए मतदाताओं को निकाय क्षेत्र से बाहर जाने की अपील की है.

korba preparations for election 2019
कलेक्टर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Dec 18, 2019, 5:06 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 6:09 PM IST

कोरबा:निकाय चुनाव को लेकर सभी जिलों में जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिसके मद्देनजर बुधवार को कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी किरण कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम जानकारियां दी. उन्होंने शहर में बाहर से आए मतदाताओं से निकाय क्षेत्र से बाहर जाने की अपील की है.

कलेक्टर किरण कौशल न ली प्रेसवार्ता

19 दिसंबर की रात 10 बजे के बाद चुनाव का प्रचार पूरी तरह से बंद हो जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी केवल घर-घर जाकर ही प्रचार कर सकेंगे. किसी भी तरह की सभा की अनुमति नहीं होगी. मतदान की तारीख नजदीक आने से जिले में सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है.

IT कॉलेज से होगा गोपनीय सामग्रियों का वितरण
कलेक्टर ने जानकारी दी कि 'चुनाव के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण झगरहा स्थित आईटी इंजीनियरिंग कॉलेज से किया जाएगा. यहीं से मतदान दल रवाना होंगे. जिसके बाद चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी'. चुनाव सामग्री वितरण के लिए संबंधित क्षेत्र के एआरओ को जवाबदेही सौंपी गई है, जोकि अपने-अपने निकायों में सौंपे गए कार्यों का निर्वहन करेंगे.

सभी निकाय में होगी मतगणना
मतगणना के लिए भी निकायों में तैयारी की गई है. कोरबा में आईटी कोरबा कॉलेज में ही मतगणना होगी. जबकि अन्य निकायों में भी मतगणना की व्यवस्था की गई है.

बैलेट पेपर से चुनाव में नहीं लगेगा ज्यादा समय
कलेक्टर ने बताया कि बैलेट पेपर से चुनाव पहले भी होते रहे हैं. यह केवल एक भ्रांति है कि इससे मतगणना में ज्यादा समय लगेगा. ईवीएम से चुनाव कराने पर भी एक-एक वोट की गिनती होती है. प्रक्रिया में देरी नहीं होगी. जितना समय ईवीएम से मतों की गणना करने में लगता है. उतने समय में पेपर से भी मतगणना पूरी हो जाएगी.

Last Updated : Dec 18, 2019, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details