कोरबा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से उपजे वर्तमान हालातों पर 10 राज्यों के 60 कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. गुरुवार की सुबह 11 बजे शुरू हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोरबा कलेक्टर किरण कौशल भी शामिल हुईं.
पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने सीएम को भेजा 2500 का चेक, बघेल ने कहा प्रधानमंत्री जी या गृहमंत्री जी को भेंजे
लगभग 2 घंटे तक चली मीटिंग
कार्यक्रम के तहत कलेक्टरों से चर्चा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुबह 11 बजे शुरू हो गई थी. इसमें हेल्थ मिनिस्ट्री के अधिकारियों के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह भी जुड़े थे. 11 बजे जब मीटिंग शुरू हुई तब सबसे पहले जांजगीर के कलेक्टर को बोलने का अवसर दिया गया. पीएम ने उनसे जांजगीर में कोरोना के वर्तमान हालातों से संबंधित सवाल भी पूछे इसके बाद बारी-बारी से अलग-अलग राज्यों के कलेक्टरों से पीएम ने सीधा संवाद किया.
कोरोना मुक्त गांव बनाने के निर्देश
मीटिंग खत्म होने के बाद कलेक्टर किरण कौशल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्देश दिया है कि जिन गांव में कोरोना संक्रमण कम हुआ है, उसे पूरी तरह से कोरोना मुक्त गांव बनाएं. गांव को अधिक से अधिक सुरक्षित करें. इसके अलावा जहां पॉजिटिव केस की संख्या अधिक है, वहां टेस्टिंग की संख्या बढ़ाएं. कंटेनमेंट जोन का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करें. टेस्ट बढ़ाने के साथ ही समुदाय को जोड़कर कार्य किया जाना चाहिए. कोरोना से लड़ाई में संवेदनशीलता सबसे जरूरी है.
छत्तीसगढ़ के कलेक्टर को कोरोना की तीसरी लहर के लिए अलर्ट कर गए पीएम मोदी
सीएम भूपेश के निर्देशों पर कार्य जारी
कलेक्टर किरण कौशल ने यह भी बताया कि पीएम मोदी ने जो निर्देश दिए हैं, उन पर पिछले एक महीने से सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रशासन काम कर रहा है. ग्राम पंचायतों की निगरानी की जा रही है. निगरानी दल की ओर से प्रत्येक घर का सर्वे कर लिया गया है. जिन मरीजों में लक्षण पाए गए हैं, उन्हें दवा वितरण किया गया है. 25 हजार से अधिक घरों में दवा का वितरण कर दिया गया है. इससे कोरोना की रफ्तार को रोकने में काफी बल मिला है. कलेक्टर ने यह भी कहा कोरबा एक औद्योगिक जिला है इसलिए जो खदानों में काम करने वाले मजदूर हैं, उनकी टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं.