कोरबा: कलेक्टर किरण कौशल ने आम जनता से कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने 22 जुलाई (बुधवार) से जिले के पांचों नगरीय निकाय क्षेत्रों और तीन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू होने वाले प्रतिबंधों को मानने और जिला प्रशासन के प्रयास को सफल बनाने की अपील लोगों से की है.
कलेक्टर किरण कौशल ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सबसे बेहतर उपाय इसके प्रभाव में आने से स्वयं को बचाना ही है. उन्होंने लोगों को अनावश्यक यहां-वहां जाने से बचने और सार्वजनिक रूप से इकट्ठा होकर भीड़ जैसी स्थिति नहीं बनाने की सलाह दी है.
कथित भ्रामक सूचनाओं से बचें
कलेक्टर किरण कौशल ने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया सहित अन्य संचार माध्यमों में प्रसारित होने वाली कथित भ्रामक सूचनाओं से भी सावधान रहने की अपील लोगों से की है. उन्होंने इस तरह की किसी भी सूचना को बिना आधिकारिक पुष्टि के सोशल मीडिया में वायरल नहीं करने की सलाह लोगों को दी है.
सामाजिक कार्यक्रमों को सादगीपूर्ण तरीके से मनाएं
कलेक्टर कौशल ने सभी व्यक्तियों से यह अपील भी की है कि अधिक संख्या में एक स्थान पर भीड़ न लगाएं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अति आवश्यक होने पर ही सामाजिक कार्यक्रमों को सादगीपूर्ण तरीके से और कम लोगों की उपस्थिति में आयोजित किया जाए.