कोरबा:बारिश के मौसम में कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर हादसे की आशंका बनी है. नदी-नाले पर बने ब्रिज की रेंलिंग लंबे समय से क्षतिग्रस्त है, लेकिन आज तक किसी जिम्मेदार ने इसकी सुध तक नहीं ली है. वहीं सड़कों का हाल भी बेहाल है. बारिश का पानी सड़कों के गड्ढों में भरा रहता है, जिससे सड़क ठीक से नहीं दिखती है. सड़कों पर पानी जमा होने के कारण फिसलन भी बनी रहती है. ऊपर से रेलिंग का न होना हर वक्त एक बड़े हादसे का संकेत देता है.
जानकार बताते हैं, मुख्या मार्ग के ब्रिज से प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहन निकलते हैं, इससे बारिश के दौरान हादसों की आशंका बनी रहती है. क्षेत्र के लोगों ने कई बार अधिकारियों को लिखित और मौखिक रूप से शिकायत की है, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया.