कोरबा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के तहत वोटों की गिनती 03 दिसंबर को होने हैं. इसे लेकर सभी जिलों में प्रशासन ने तैयारी पूरी कर रखी है. इस बीच कोरबा में बीजेपी के संगठन को डर है कि बैलेट पेपर के माध्यम से हुए मतदान से छेड़छाड़ हो सकती है. यह सभी बैलेट पेपर फिलहाल जिला कलेक्ट्रेट स्थित कोषालय में रखे हुए हैं. जिनकी सुरक्षा बढ़ाने के साथ इन्हें स्ट्रांग में शिफ्ट करने की मांग बीजेपी कर रही है. इस दौरान कोरबा जिले के चारों विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों की मौजूदगी में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.
बैलेट पेपर की सुरक्षा पर उठाए सवाल:बीजेपी ने बैलेट पेपर की सुरक्षा पर सवाल उठाया है. भाजपा संगठन ने आशंका जताई है कि बैलेट पेपर से छेड़छाड़ की जा सकती है. जिले के चारों विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशियों ननकीराम कंवर, लखनलाल देवांगन, प्रेमचंद पटेल और रामदयाल उइके के साथ जिलाध्यक्ष राजीव सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने मांग रखी है कि बैलेट पेपर मतपत्र को ट्रेजरी से स्ट्रांग रूम में शिफ्ट किया जाए और उसकी सुरक्षा को चाक-चौबंद किया जाएं.